आफत की बरसात से बल्लभगढ़ की सड़कें जलमग्न, जाम में फंसने को मजबूर शहरवासी

Edited By Vivek Rai, Updated: 24 May, 2022 09:01 PM

the roads of ballabhgarh are inundated due to the rain

बीती रात हुई बरसात के चलते मौसम सुहावना होने पर शहरवासियों को गर्मी से कुछ हद तक राहत तो मिली है, लेकिन सड़कों पर जगह-जगह पानी भरने से लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है। जलभराव होने के चलते फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की सड़कों पर लंबे-लंबे जाम लग रहे...

फरीदाबाद(अनिल): बीती रात हुई बरसात के चलते मौसम सुहावना होने पर शहरवासियों को गर्मी से कुछ हद तक राहत तो मिली है, लेकिन सड़कों पर जगह-जगह पानी भरने से लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है। जलभराव होने के चलते फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की सड़कों पर लंबे-लंबे जाम लग रहे हैं। यही नहीं जलभराव के चलते बीच सड़क कुछ गाड़ियां भी खराब हो गई। बल्लभगढ़ के नेशनल हाईवे पर बस और आटो खडे होने के चलते पहले ही जाम लगा रहता है, तो वहीं अब जलभराव होने से स्थित और ज्यादा खराब हो गई है।

बल्लभगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहले ही गलत तरीके से बस और ऑटो खड़े रहते हैं, जिनके चलते यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं कल हुई बरसात ने जाम की समस्या को बढ़ा दिया है। लोगों का कहना है कि शहर में जगह-जगह पानी भरा हुआ है, जिसके चलते उन्हें सड़क पर चलने में परेशानी हो रही है। खासतौर पर पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी कई गुना बढं जाती है। बल्लभगढ़ में लोग जाम में फंसने को मजबूर हो गए हैं।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!