Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Dec, 2025 06:01 PM

जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने प्रदेश की मौजूदा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रशासन पर सरकार की पकड़ कमजोर हो चुकी है, जिसका असर कानून-व्यवस्था पर साफ दिखाई देता है।
जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने प्रदेश की मौजूदा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रशासन पर सरकार की पकड़ कमजोर हो चुकी है, जिसका असर कानून-व्यवस्था पर साफ दिखाई देता है। जुलाना रेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अपराधों में बढ़ोतरी व्यवस्था की विफलता है।
दिग्विजय चौटाला ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद गठबंधन का प्रस्ताव सबसे पहले कांग्रेस को दिया गया था, लेकिन कांग्रेस ने आगे आने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती थी कि हालात ऐसे ही बने रहें।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बावजूद जमीनी स्तर पर कोई प्रभावी बदलाव नहीं हुआ है, क्योंकि प्रशासनिक ढांचे पर अब भी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लालकी कार्यशैली का असर स्पष्ट दिखाई देता है।
विपक्ष पर भी साधा निशाना
दिग्विजय ने कहा कि जनता ने भाजपा-जेजेपी गठबंधन के फैसले को भले ही नकार दिया हो, लेकिन कांग्रेस के पास 37 विधायक होने के बावजूद वह जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। उन्होंने कहा कि विपक्ष की भूमिका निभाने में कांग्रेस पूरी तरह असफल रही है, जबकि जेजेपी लगातार सड़कों पर उतरकर जनता की आवाज बुलंद कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)