डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- SRK और बाबू-बेटा गुट में बंटी पार्टी का भविष्य अंधकार में

Edited By Isha, Updated: 10 Jan, 2024 01:38 PM

the future of the party divided

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा ही नहीं देशभर में कांग्रेस के हालात बदहाल है और यह जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस में गुटबाजी चरम सीमा पर है। हरियाणा में एक एसआरके गुट और एक बाबू-बेटा ग्रुप बना हुआ है, ये...

फतेहाबाद‍/चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी/सुशील):  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा ही नहीं देशभर में कांग्रेस के हालात बदहाल है और यह जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस में गुटबाजी चरम सीमा पर है। हरियाणा में एक एसआरके गुट और एक बाबू-बेटा ग्रुप बना हुआ है, ये दर्शाता है कि कांग्रेस का भविष्य अंधकार में है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यही कारण है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस का सफाया हुआ है और आने वाले समय में हरियाणा में भी कांग्रेस का यही हश्र होगा। वे मंगलवार को फतेहाबाद जिले के दौरे के दौरान पत्रकारों से रूबरू थे। हरियाणा कांग्रेस के 80 पार नारे पर डिप्टी सीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस युवाओं को टिकट देने की बजाय 80 पार उम्र के उम्मीदवार लाने की सोच रखती है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फतेहाबाद जिले को सौगात देते हुए 215 करोड़ 65 लाख रुपए की 16 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इनमें 173 करोड़ 10 लाख रुपए की तीन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और 42 करोड़ 55 लाख रुपए की 13 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार एक मजबूत व्यवस्था बनाकर गांवों का शहरों की तर्ज पर विकास करवा रही है। उन्होंने कहा कि गांवों के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए अनेक परियोजनाएं लागू की है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 108 गांवों में सीवरेज प्रणाली विकसित की जा रही है और गांवों में एसटीपी का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 एक्सप्रेस हाईवे बनाए जा रहे है, डबवाली से पानीपत तक बनने वाले हाईवे का काम जल्द शुरू होगा और इसका टोहाना विधानसभा क्षेत्र को भी लाभ होगा।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विपक्ष लोगों में भ्रम फैला रहा है कि पोर्टल से लोगों को परेशानी हो रही हैं, जबकि सच्चाई ये है कि पोर्टल के माध्यम से लोगों को योजनाओं का लाभ मिलना सरल हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों को अब योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायती राज सिस्टम को मजबूती दी है, 2000 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से गांवों को ग्रांट जारी की जा रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा 357 रुपये मजदूरी देने वाला राज्य हरियाणा है।

इस दौरान विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि गठबंधन की सरकार लोगों के हित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गली-नाली के विकास से आगे गांवों में 9 सूत्री कार्यक्रम पर काम किया जा रहा है। पंचायत मंत्री ने कहा कि चुनावों के समय जेजेपी ने जो वादे किए थे उस पर गठबंधन की सरकार में काम किया गया है। वहीं जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए काम करें, हर बूथ पर बूथ योद्धा और बूथ सखी बनाए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों का प्रचार करें और लोगों को पार्टी के साथ जोड़े। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, जिला अध्यक्ष रवींद्र बेनीवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!