Edited By Saurabh Pal, Updated: 13 May, 2024 05:34 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते बीच में ही कार्यक्रम उन्हें छोड़ना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार पहले उन्हें हिसार ले जाया गया...
नरवाना(गुलशन चावला): लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते बीच में ही कार्यक्रम उन्हें छोड़ना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार पहले उन्हें हिसार ले जाया गया। उसके बाद अजय चौटाला वहां से सिरसा कोठी(सिरसा स्थित आवास) ले जाया गया। जहां उनका उपचार होगा।
बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत सुबह से ही खऱाब थी। उन्हें बुखार था, इसके बावजूद भी शेड्यूल कार्यक्रमों में शिरकत की। जब नरवाना हलके में एक जनसभा के दौरान उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी गई। जिसके कारण उन्हें बीच में ही कार्यक्रम छोड़ना पड़ा।
बता दें कि अजय चौटाला के 14 कार्यक्रम सोमवार को प्रस्तावित थे। उन्होंने 6 कार्यक्रमों में भाग लिया। बचे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)