कुरुक्षेत्र पहुंचे सीएम सैनी, जेजेपी पर साधा निशाना, बोले- जनता से अपना विश्वास खो चुकी है जेजेपी
Edited By Nitish Jamwal, Updated: 11 May, 2024 08:51 PM
हरियाणा के सीएम नायब सैनी शाहाबाद की अनाज मंडी पहुंचे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मतदान की अपील करते कहा कि हरियाणा की दस की दस लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट जीत कर भाजपा परचम लहराएगी।
कुरुक्षेत्र (रंदीप रोड़): हरियाणा के सीएम नायब सैनी शाहाबाद की अनाज मंडी पहुंचे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मतदान की अपील करते कहा कि हरियाणा की दस की दस लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट जीत कर भाजपा परचम लहराएगी।
उन्होंने कहा कि 80 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को जन सभाएं हो चुकी बाकी 10 विधानसभा क्षेत्रों में भी तीन दिनों में हो जाएगी। सैनी ने कहा की जिस तरह से आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार की दलदल में धसी है उसी तरह कांग्रेस भी भ्रष्टाचार की दलदल में धसी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बैठे कांग्रेस के आका उनको जितवाने की अपील करते है जो की देश हित में नहीं है।
वहीं अंबाला नारायणगढ़ गुरुद्वारे में बेअदबी मामले में सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं खामखा इस मामले को तूल न दिया जाए। जेजेपी की ओर से फ्लोर टेस्ट पर उन्होंने कहा कि अभी एक माह पहले ही उन्होंने सदन में विश्वास मत हासिल किया है। उस समय जेजेपी पीठ दिखाते हुए सदन से नदारद हो गई थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वो तो विश्वास मत हासिल कर लेगे, लेकिन जेजेपी जनता से अपना विश्वास खो चुकी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)