Edited By Isha, Updated: 12 Jan, 2025 01:41 PM
हरियाणा में कंडक्टरों की नौकरी को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। प्रदेश में कंडक्टर पद के लिए जिन लोगों की नियुक्ति हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से हुई है, अब उनके एक्सपीरियंस
अंबाला: हरियाणा में कंडक्टरों की नौकरी को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। प्रदेश में कंडक्टर पद के लिए जिन लोगों की नियुक्ति हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से हुई है, अब उनके एक्सपीरियंस लेटर की जांच की जाएगी। इसके परिवहन मंत्री अनिल विज ने भी निर्देश दे दिए हैं। अनिल विज ने रोडवेज के सभी डिपो के महाप्रबंधकों निर्देश देकर सभी कंडक्टरों के प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन रिपोर्ट की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान सामने आया है कि 800 से अधिक उम्मीदवारों ने नौकरी लेने के लिए फर्जी प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल किया है। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद अनिल विज ने डिपो के सभी महाप्रबंधकों को उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच के निर्देश दिए हैं।
डिपों के सभी महाप्रबंधकों ने अनिल विज के निर्देश के बाद प्रमाण पत्रों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। जांच में यह भी सामने आया है कि इन उम्मीदवारों को कंडक्टर पद पर इसलिए नियुक्त किया गया, क्योंकि इन सभी ने 2018 में 18 दिनों तक रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान स्थिति को संभालने के लिए सरकार की सहायता की थी। हड़ताल के दौरान इन लोगों ने जनता को सेवा देने के लिए कंडक्टर के रूप में भी काम किया था। जिसके लिए इन लोगों को न केवल भुगतान किया गया, बल्कि एक्सपीरियंस लेटर भी दिया गया था।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि सरकार ने इन सभी से वादा किया था, कि कंडक्टर भर्ती के दौरान इन्हें प्रेफरेंस दी जाएगी। इसका फायदा उठाकर हड़ताल के दौरान कुछ लोगों ने बिना सेवा दिए फर्जी प्रमाण पत्र के दम पर कंडक्टर की नौकरी हासिल कर ली थी। मामले की शिकायत मिलने के बाद कंडक्टर के रूप में नियुक्त सभी उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों को वेरिफाई किया जा रहा है। हड़ताल के दौरान कंडक्टरों को दिए गए पारिश्रमिक के आधार पर प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिन लोगों ने हाल ही में डिपो में कंडक्टर के तौर पर ज्वॉइन किया है, उनके प्रमाण पत्रों की भी जांच की जाएगी।