Edited By Manisha rana, Updated: 16 May, 2024 03:24 PM
हरियाणा के फतेहाबाद में ट्राले ने सामने से स्कूटी पर सवार 2 छात्रों को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। दोनों नाबालिग थे और 10वीं के छात्र थे। वह बुधवार शाम को ट्यूशन के बाद रतिया से गांव बलियाला लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के...
फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में ट्राले ने सामने से स्कूटी पर सवार 2 छात्रों को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। दोनों नाबालिग थे और 10वीं के छात्र थे। वह बुधवार शाम को ट्यूशन के बाद रतिया से गांव बलियाला लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के बाद ट्रॉले ने उन्हें कुछ दूरी तक भी घसीटा। दोनों को गंभीर हालत में रतिया के सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां से दोनों की हालत सीरियस होने के चलते हिसार में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
10वीं में पढ़ते थे दोनों
बलियाला निवासी 14 वर्षीय जतिन पुत्र राजीव और उसका दोस्त विश्वजीत (14) पुत्र मनदीप दोनों रतिया के निजी स्कूल में 10वीं में पढ़ते थे। वह दोनों बुधवार को स्कूल गए और शाम को ट्यूशन के बाद रतिया में ही लकड़ी का काम करने वाले जतिन के पिता राजीव के पास चले गए। वहां से वे कुछ देर बाद वापस घर के लिए जा रहे थे। जब दोनों बालकों की स्कूटी गांव मिराना के पास पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रॉले ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)