Haryana के छोरे ने अल्बानिया में गाढ़ा लठ्ठ, U23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता Gold Medal

Edited By Isha, Updated: 30 Oct, 2024 02:48 PM

haryana boy won gold medal in u23 world wrestling championship

अल्बानिया में आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव जुंआ निवासी चिराग छिकारा ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है, जो इस प्रतियोगिता में भारत का एकमात्र स्वर्ण पदक है। पहले राउंड में जापानी खिला

गोहाना (सुनील) :  अल्बानिया में आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव जुंआ निवासी चिराग छिकारा ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है, जो इस प्रतियोगिता में भारत का एकमात्र स्वर्ण पदक है। पहले राउंड में जापानी खिलाड़ी को 6-1 से हराने के बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूसी खिलाड़ी पर 12- 2 की बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

सेमीफाइनल मुकाबले में चिराग छिकारा ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कजाकिस्तान के एलन ओरलबेक को हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया।  फाइनल में चिराग ने किर्गिस्तान के अब्दिमलिक काराचोव को 4- 3 से हराकर हिंदुस्तान की झोली में सोना डाल दिया। इस तरह यह युवा पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत के बाद मात्र दूसरा पहलवान है, जिसने U- 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।

इन पहलवानों ने बढ़ाया देश का गौरव

  • पुरूषों के फ्री स्टाइल में सुजीत कलकल ने 70 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता.
  • विक्की चाहर ने 97 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता.
  • अभिषेक ने 61 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता.
  • ग्रीको- रोमन वर्ग में विश्वजीत रामचंद्र मोरे भारत के एकमात्र पदक विजेता रहे, जिन्होंने 55 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता.
  • महिला फ्री- स्टाइल में अंजली ने 59 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीतकर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया.

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!