Festival Special Train: हरियाणा में त्योहारों पर सफर होगा आसान, शुरू हुई 3 नयी खास ट्रेन, देखें पूरी Detail

Edited By Manisha rana, Updated: 30 Oct, 2024 11:14 AM

travelling will be easier during festivals in haryana

त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने हरियाणा में तीन स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इनमें भिवानी-जयपुर, रेवाड़ी-रींगस और हिसार-पुणे स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

हरियाणा डेस्क : त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने हरियाणा में तीन स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इनमें भिवानी-जयपुर, रेवाड़ी-रींगस और हिसार-पुणे स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।

1. 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन

गाडी संख्या 09733 जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 1 से 30 नवंबर के बीच (30 ट्रिप) जयपुर से 07.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 1 से 30 नवंबर तक (30 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 9 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 11 डिब्बे होंगे।

2. 09637/09638, रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन

गाडी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 1, 2, 3, 7, 9, 10, 12, 15, 16, 17, 23, 24, 26, 30 नवंबर को (14 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 1, 2, 3, 7, 9, 10, 12, 15, 16, 17, 23, 24, 26 और 30 नवंबर को (14 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में कुंड, काठुवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 8 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।

3. 04723/04724 हिसार-पुणे स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04723, हिसार-पुणे स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर (01 ट्रिप) हिसार से रविवार को 05.50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 12.40 बजे आगमन व 13.10 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 11.30 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04724, पुणे-हिसार स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर को (01 ट्रिप) पुणे से सोमवार को 14.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 14.35 बजे आगमन व 14.45 बजे प्रस्थान कर 22.30 बजे हिसार पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नगदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बसई रोड, कल्याण, कर्जत व लोणावला स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 1 सैकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 गार्ड व 1 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!