अध्यापक को बदमाशों ने गोलियों से भूना, ग्रामीणों ने शव रख किया हाईवे जाम

Edited By Shivam, Updated: 09 Jul, 2018 08:36 PM

teachers were shooted by bullets villagers kept the dead body on highway

नारायणगढ़ में दिन-दहाड़े बदमाशों ने एक 40 वर्षीय सैशन जज नामक अध्यापक की गांव बाकरपुर के पास गोलियां मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी,...

नारायणगढ़(अमन कपूर): नारायणगढ़ में दिन-दहाड़े बदमाशों ने एक 40 वर्षीय सैशन जज नामक अध्यापक की गांव बाकरपुर के पास गोलियां मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी, लेकिन गुस्साए परिजनों ने शवगृह से शव को निकालकर एनएच 72 अग्रसेन चौक पर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगों ने मंत्री नायब सैनी व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार गांव बडागांव का सैशन जज नामक व्यक्ति गांव गणोली स्कूल में अध्यापक था। उसकी पत्नी गांव की सरपंच है। सरपंची के कारण उसकी गांव में रंजिश चल रही थी व उसको जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थी, जसको लेकर थाना में शिकायत भी दी थी।

आज सुबह अध्यापक सैशन जज अपनी बाईक से स्कूल में डयूटी पर जा रहा था। गांव बाकरपुर के पास पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने पहले उस पर पीछे से गोली चलाई फिर उसके बाइक से गिरने पर उसे गोलियों से छलनी कर बदमाश फरार हो गए। पुलिस की कोताही के कारण गुस्साए लोगों ने एनएच जाम कर दिया।

ग्रामीणों का कहना था कि मृतक सेशन जज को पिछले काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी, जिसकी शिकायत उसने पुलिस को की थी लेकिन राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो आज यह घटना न घटती। उन्होंने थाना प्रभारी की कार्य शैली पर भी सवाल उठाए और उसे बदलने की मांग की।

जाम लगभग 6 घंटे तक रहा। मौके पर पहुंचे एसडीएम वीरेंदर सिंह, डीएसपी अमित भाटिया ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण व परिजन आरोपियो की गिरफ्तारी होने तक वही बैठे रहने की जिद पर अड़े रहे। बाद में मौके पर पहुँचे एसपी अभिषेक जोरवाल ने परिजनों से बात कर आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। एसपी के आश्वासन के बाद ही परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए ले गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!