होडल में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, 14 केसों का आरोपी गौ तस्कर गिरफ्तार

Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 Jul, 2025 11:52 AM

encounter between police and miscreants in hodal cow smuggler arrested

बीती रात होडल में अपराध शाखा पुलिस की टीम गश्त पर थी। नवलगढ़ की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की ब्रेजा कार को रोकने की कोशिश की गई। तो बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया।

होडल (हरिओम) :  बीती रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच होडल में अपराध शाखा पुलिस की टीम गश्त पर थी। नवलगढ़ की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की ब्रेजा कार को रोकने की कोशिश की गई। जैसे ही पुलिस ने गाड़ी को रोका, उसमें से उतरे एक युवक ने पुलिस पार्टी पर सीधे दो फायर किए। पुलिस ने अपने बचाव में भी गोली चलाई, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लगी। पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में काबू कर लिया और तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

 थाना प्रभारी ने दी ये जानकारी

होडल थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि थाना क्षेत्र में गौ तस्करी कर रहे अपराधियों की रोकथाम के लिए अपराध शाखा की टीम नवलगढ़ रोड पर गश्त पर थी। इसी दौरान एक सफेद ब्रेजा कार को देखा जिसमें ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक किसी का इंतजार कर रहा था। निरीक्षक जगविंदर ने गाड़ी को जांचने के लिए नीचे उतरकर उसकी ओर बढ़े तो कार चालक ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने फायरिंग का जवाब दिया, जिसमें कार चालक के पैर में गोली लग गई और वह गिर गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इरशाद, पुत्र नसरुद्दीन, निवासी कोट मेवात बताया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कार की पीछे की सीट से उतरी हुई मिली, जिससे पता चलता है कि आरोपी गौ तस्करी में संलिप्त है। मौके से एक देसी कट्टा, दो खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए।

उन्होंने कहा कि अपराध रिकॉर्ड की जांच में पाया गया कि इरशाद के खिलाफ 14 केस दर्ज हैं, जिनमें से दो मामले थाना बहीन, जिला पलवल के हैं। इनमें उसकी गिरफ्तारी भी बकाया थी। आरोपी ने पुलिस की कार्यवाही में बाधा डालने और पुलिस टीम पर फायर करने का प्रयास किया था। अभी आरोपी का इलाज होडल के अस्पताल में चल रहा है। थाना प्रबंधक निरीक्षक कृष्ण गोपाल एवं उनकी टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!