Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Jul, 2025 01:01 PM

इंद्री के गांव खेड़ी मान सिंह में पश्चिमी यमुना नहर में एक अज्ञात युवती का शव बहता हुआ देखा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने शव को बाहर निकलवाया।
इंद्री (मेन पाल) : इंद्री के गांव खेड़ी मान सिंह में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने पश्चिमी यमुना नहर में एक अज्ञात युवती का शव बहता हुआ देखा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने शव को बाहर निकलवाया। युवती की उम्र लगभग 24 वर्ष बताई जा रही है। शव करीब चार से पांच दिन पुराना है और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल स्थित कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में किसी स्पष्ट चोट के निशान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की दाईं बाजू पर ‘गुड्डू’ नाम अंग्रेजी में टैटू और दिल का चिन्ह बना हुआ है। वहीं, उसकी कलाई पर एक काला धागा भी बंधा हुआ मिला। युवती ने जामुनी रंग की कमीज पहन रखी थी।
एसआई चरण सिंह ने बताया कि गोताखोर प्रगट सिंह की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। युवती की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को युवती की पहचान के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया है । सभी पहलुओं से पुलिस जांच कर रही है ।
आखिरी उम्मीद फाउंडेशन’ के प्रगट सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को निकालने में पुलिस की सहायता की। प्रगट सिंह ने बताया कि वह पिछले 25 वर्षों से नहरों में डूबे लोगों की नि:शुल्क सहायता कर रहे हैं।सुबह गांव से ग्रामीणों का फोन आया। हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचना दी। शव को नहर से बाहर निकाला गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)