नारनौल में दिखा ये खतरनाक जानवर, गांवों में दहशत का माहौल, घरों में दुबके ग्रामीण

Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Jul, 2025 08:16 PM

narnaul news leopard seen nangal chaudhary area

नारनौल के नांगल चौधरी क्षेत्र के पहाड़ी जंगलों में बीती रात एक तेंदुआ दिखाई देने से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया है।

नारनौल (भालेंद्र यादव) : नारनौल के नांगल चौधरी क्षेत्र के पहाड़ी जंगलों में बीती रात एक तेंदुआ दिखाई देने से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया है। यह तेंदुआ राजस्थान की सीमा से सटे गंगुताना और गोलवा गांव के रास्ते पर रात करीब 10 बजे सामाजिक कार्यकर्ता राजा राम गोलवा को दिखाई दिया। राजा राम ने तेंदुए की एक छोटी सी वीडियो भी बनाई और इसे गांव एवं सोशल मीडिया ग्रुपों में साझा कर लोगों को सतर्क किया।

इसके साथ ही उन्होंने वन विभाग को भी तुरंत सूचना दी। तेंदुए की झलक सड़क से गुजर रहे कुछ अन्य राहगीरों ने भी देखी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की गहन जांच शुरू कर दी।

वन विभाग के रेंजर रजनीश कुमार ने बताया कि, "यह इलाका अरावली की पहाड़ियों से सटा हुआ है, जहां पहले भी जंगली जानवरों की गतिविधियां देखी गई हैं। फिलहाल किसी प्रकार की क्षति या हमले की सूचना नहीं है। सुरक्षा के मद्देनज़र ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।" उन्होंने यह भी कहा कि अरावली क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई गई है, जिसकी वजह से अब जंगली जानवरों की मौजूदगी अधिक दिखाई देने लगी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!