CBSE की गलती उजागर कर तनीषा बंसल ने 12वीं कक्षा में हासिल किया तीसरा स्थान

Edited By Naveen Dalal, Updated: 07 Jun, 2019 08:54 PM

tanisha bansal got the third position in the 12th class by

बल्लमगढ़ की तनीषा बंसल सीबीएससी की गलती को उजागर कर पिछले दिनों आए 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में पूरे देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है...

फरीदाबाद (अनिल राठी): बल्लमगढ़ की तनीषा बंसल सीबीएससी की गलती को उजागर कर पिछले दिनों आए 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में पूरे देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दरअसल 2 जून को सीबीएससी का रिजल्ट आया था और उसमें सीबीएसई ने तनीषा बंसल गणित विषय में सही प्रश्नों को गलत कर दिया था। लेकिन तनीषा निगम पुनर मूल्यांकन के फॉर्म भरकर अपने पेपर को चेक कराया तो सीबीएसई ने अपनी गलती मानी और गलत प्रश्नों को सही कर दिया। सीबीएसई के इस सुधार से तनीषा अब देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है अब तक जिले में केवल टॉपर ही थी।

PunjabKesari, education, CBSE, Position, Thrid

तनीषा का कहना है कि परिणाम आया था तब तनीषा केवल जिला टॉपर ही थी, लेकिन गणित में अपने 98 नंबर देखकर तनीषा को शक हुआ और तनिषा ने अपने शिक्षकों और परिवार के लोगों से इस बारे में चर्चा की। तनीषा ने बताया कि उसने गणित की परीक्षा में सभी सही उत्तर दिए थे लेकिन कहीं ना कहीं कोई कमी रही और उसके दो प्रश्नों के उत्तर को गलत कर दिया। पुनर्मूल्यांकन का फार्म भरने के बाद जब रिजल्ट आया तो सीबीएसई ने भी अपनी गलती मानी और जिन दो प्रश्नों के उत्तरों को गलत किया हुआ था उनको सही कर दिया गया। अब गणित की परीक्षा में तनिषा के नंबर 98 नहीं बल्कि 100 थे। दो नंबर बढ़ने से तनीषा की रैंकिंग भी बढ़ गई।

PunjabKesari, education, CBSE, Position, Thrid

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!