Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Apr, 2025 07:47 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को लेकर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने जींद में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में पीएम और गृहमंत्री से सख्त सवाल किए हैं।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को लेकर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने जींद में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में पीएम और गृहमंत्री से सख्त सवाल किए हैं। उन्होंने इस मामले में राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाने की अपील की और केंद्र की बीजेपी सरकार पर सुरक्षा में चूक का गंभीर आरोप लगाय।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि विनय नरवाल ने देश के लिए जो बलिदान दिया, उसके लिए बीजेपी सरकार को उन्हें उचित सम्मान देना चाहिए। कांग्रेस इस मामले में कोई राजनीति नहीं करेगी और सरकार द्वारा दिए जाने वाले सम्मान का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि विनय नरवाल की शहादत से पूरा हरियाणा सदमे में है। बीजेपी को इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए।
सुरक्षा में चूक का आरोप
सुरजेवाला ने पहलगाम हमले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 2500 पर्यटकों को बिना किसी जांच के क्षेत्र में जाने की अनुमति कैसे दी गई। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि वहां पुलिस, सीआरपीएफ या सेना की तैनाती क्यों नहीं थी? सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और संबंधित अधिकारियों की थी।
सुरक्षा बलों में भर्ती की कमी
सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर पिछले पांच वर्षों से सुरक्षा बलों में भर्ती न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार पैसा बचाकर क्या करेगी, जब देश की सुरक्षा ही दांव पर हो? मोदी और अमित शाह को देश की सुरक्षा पर गंभीरता से सोचना चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)