Edited By Isha, Updated: 11 Dec, 2019 11:24 AM

दि एल्पाइन टाप स्कूल में आयोजित 3 दिवसीय खेल उत्सव में 8वीं कक्षा की छात्रा सुहाना सैनी द्वारा विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन किए जाने पर उसे बैस्ट एथलीट चुना गया। उपरोक्त बैस्ट एथलीट....
रतिया (झंडई) : दि एल्पाइन टाप स्कूल में आयोजित 3 दिवसीय खेल उत्सव में 8वीं कक्षा की छात्रा सुहाना सैनी द्वारा विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन किए जाने पर उसे बैस्ट एथलीट चुना गया। उपरोक्त बैस्ट एथलीट को मुख्यातिथि एवं संस्था के उप चेयरमैन मदन मोहन बांसल, वंदना बांसल के अलावा संरक्षक डा. रमेश गुप्ता, डायरैक्टर कपिश गुप्ता व बिन्दु गुप्ता तथा प्राचार्य जी.आर. पाटिल ने मैडल के अलावा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उपरोक्त छात्रा को बैस्ट एथलीट चयनित किए जाने पर जहां पूरे स्कूल में जश्र के माहौल के साथ कक्षा में उसका भव्य स्वागत किया गया, वहीं उसके आवास पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। बैस्ट एथलीट चुने जाने पर छात्रा ने इसका श्रेय अपने शिक्षकों व स्कूल के डी.पी.ई. को दिया और बताया कि उसने इस खेल उत्सव के दौरान 100 मीटर, 200 मीटर, रिले दौड़ व लंबी कूद में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसके चलते उसे बैस्ट एथलीट चुना गया है।
उपरोक्त छात्रा को सम्मानित करने के पश्चात मुख्यातिथि ने कहा कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और मौजूदा समय में लड़कियां भी उन बुलंदियों को छू सकती हैं जिसकी हम कामना भी नहीं कर सकते। इधर दूसरी तरफ ट्राफी व गोल्ड मैडल लेकर घर पहुंची उपरोक्त छात्रा का परिजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया और इसके साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी व उसके परिवार को विशेष शुभकामनाएं दी।