टशनबाजी दिखाने से किया मना तो बीच सड़क पर छात्रों को पीटा, दो महीने बाद केस दर्ज

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 23 Apr, 2025 02:18 PM

student beaten by miscreants in gurgaon

शराब के नशे में धुत युवकों को टशनबाजी करने से मना करना छात्रों को भारी पड़ गया। युवकों ने पहले छात्रों से झगड़ा किया फिर समझौता कर लिया। समझौते के कुछ ही देर बाद झगड़ा करने वाला युवक अपने साथियों के साथ दोबारा छात्रों के पास पहुंचा और उन्हें बीच...

गुड़गांव, (ब्यूरो): शराब के नशे में धुत युवकों को टशनबाजी करने से मना करना छात्रों को भारी पड़ गया। युवकों ने पहले छात्रों से झगड़ा किया फिर समझौता कर लिया। समझौते के कुछ ही देर बाद झगड़ा करने वाला युवक अपने साथियों के साथ दोबारा छात्रों के पास पहुंचा और उन्हें बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा। इसकी शिकायत छात्रों ने पुलिस को दी। आरोप है कि जांच अधिकारी ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय दो महीने तक थाने के चक्कर कटवाए। अब एक सप्ताह पहले आला अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद पुलिस ने पीड़ित के बयान लेकर केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

शहर सोहना थाना पुलिस को दी शिकायत में शेर सिंह ने बताया कि वह सैनी कॉलोनी का रहने वाला है और उत्तर प्रदेश के गौतमबुध नगर के पॉलीटेकनीक कॉलेज में फाइनल वर्ष का छात्र है। 17 फरवरी की रात करीब साढ़े 9 बजे वह अपने दोस्त मोनू, लोकेश के साथ उसकी अल्टो गाड़ी में खाना खाने के लिए चुंगी नंबर 1 पर स्थित साईं होटल पर गए थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार इको गाड़ी आई जिसने उनकी गाड़ी के नजदीक एकदम से ब्रेक लगाई। आरोप है कि इस दौरान इको गाड़ी उनकी गाड़ी से टकराने से जरा सी बच गई। इस पर उन्होंने इको गाड़ी के ड्राइवर को टशन बाजी न दिखाने की नसीहत दी। आरोप है कि इको में ड्राइवर सहित अन्य लोग शराब के नशे में थे जिन्होंने उनके साथ लड़ाई शुरू कर दी।

 

कुछ देर बहस के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इसके बाद वह अपनी गाड़ी लेकर जीडी गोयनका स्कूल के पास फास्ट फूड खाने के लिए आ गए। यहां अभी खाने के लिए ऑर्डर दिया ही था कि जिन लोगों से झगड़ा हुआ था उनमें से एक व्यक्ति अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर आ गया और उनसे मारपीट शुरू कर दी। उनके हाथ में लोहे की रॉड व डंडे थे जिन्होंने उन्हें बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा। आरोप है कि मारपीट करने वालों की पहचान प्रविंद्र, रोहित उर्फ भूरा, गौरव के रूप में हुई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल सोहना ले जाया गया जहां उनकी हालत देखते हुए गुड़गांव रेफर कर दिया गया। शेरसिंह ने आरोप लगाया कि मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय उन्हें अब तक थाने के चक्कर कटवाए। अब आला अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद गु़गांव पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!