डॉ. कुमार विश्वास के काव्य पाठ के साथ मनाया गया हिंदी उत्सव, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने काव्य संध्या का आयोजन किया

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 25 Aug, 2025 07:21 PM

hindi utsav was celebrated with the poetry recitation

हिंदी भाषा की सुंदरता और सांस्कृतिक महत्ता का जश्न मनाने के लिए, भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की महारत्न कंपनी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने नई दिल्ली के मानेकशॉ ऑडिटोरियम में एक विशेष काव्य संध्या का आयोजन किया।

गुड़गांव ब्यूरो : हिंदी भाषा की सुंदरता और सांस्कृतिक महत्ता का जश्न मनाने के लिए, भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की महारत्न कंपनी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने नई दिल्ली के मानेकशॉ ऑडिटोरियम में एक विशेष काव्य संध्या का आयोजन किया। प्रख्यात कवि, लेखक और प्रखर वक्ता डॉ. कुमार विश्वास इस संध्या के मुख्य आकर्षण रहे। डॉ. विश्वास ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से हास्य, भाव और देशभक्ति के जोश से परिपूर्ण हिंदी कविता प्रस्तुत करने की अपनी अनूठी शैली से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर.के. त्यागी ने किया। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) जी. रविशंकर , डॉ. यतीन्द्र द्विवेदी, निदेशक (कार्मिक), नवीन श्रीवास्तव, निदेशक (संचालन),  वामसी राम मोहन बुर्रा , निदेशक (परियोजनाएं), डॉ. साईबाबा दरबामुल्ला, सरकार द्वारा नामित निदेशक, शिव तपस्या पासवान , स्वतंत्र निदेशक, सजल झा, स्वतंत्र निदेशक, और विद्युत मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी  उपस्थित थे।  

 

कविता पाठ के दौरान, डॉ. कुमार विश्वास ने कहा, "हिंदी केवल एक भाषा नहीं है; यह हमारी संस्कृति की जीवंत भावना है, जिसमें हमारे गाँवों की खुशबू, हमारे युवाओं के सपने और हमारे बुजुर्गों का ज्ञान समाया हुआ है। जिस प्रकार पावर ग्रिड पूरे देश में बिजली का प्रवाह सुनिश्चित करता है, उसी प्रकार हिंदी प्रत्येक भारतीय के हृदय में संस्कृति, एकता और अपनत्व का संचार सुनिश्चित करती है। मैं पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को हमारे राष्ट्र की इस अमूल्य विरासत को मान्यता देने और उसका सम्मान करने के लिए हार्दिक बधाई और आभार व्यक्त करता हूँ।" उन्होंने आगे कहा, "हिंदी भाषा हमारे अतीत और भविष्य के बीच का सेतु है। मैं पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को हिंदी को इतने सम्मान के साथ मनाने के लिए बधाई देता हूँ, ठीक उसी तरह जैसे वे भारत के कोने-कोने को ऊर्जा के प्रवाह से जोड़ते हैं।"

 

काव्य संध्या भावपूर्ण कविता पाठ से गूंज उठी, जिसमें हिंदी भाषा की समृद्धि और बहुमुखी प्रतिभा का गुणगान किया गया। प्रख्यात कवि एकाग्र शर्मा, दिनेश बावरा, पल्लवी मिश्रा और  विनोद पांडे ने  अपनी कविताओं  की प्रस्तुति दी, जिनमें हिंदी को न केवल संचार का माध्यम बताया गया, बल्कि इसे भारत की सांस्कृतिक पहचान को जोड़ने वाली एक ताकत के रूप में भी दर्शाया गया। आधिकारिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में हिंदी को बढ़ावा देने की पावरग्रिड की प्रतिबद्धता के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मचारी, गणमान्य व्यक्ति और साहित्य प्रेमी एकत्रित हुए। इस अवसर पर पावरग्रिड कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा, विद्युत मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, नरकटियागंज , गुरुग्राम आदि से बड़ी संख्या में अतिथि उपस्थित थे।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!