Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 13 Aug, 2025 07:46 PM

स्ट्रे डॉग्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के खिलाफ डॉग लवर्स लाम्बंद हो गए। डॉग लवर्स ने शहर के पॉश एरिया सुशांत लोक में ग्लेरिया मार्केट के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): स्ट्रे डॉग्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के खिलाफ डॉग लवर्स लाम्बंद हो गए। डॉग लवर्स ने शहर के पॉश एरिया सुशांत लोक में ग्लेरिया मार्केट के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्ट्रे डॉग्स को लेकर बनाए जा रहे कानून को रद्द करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने यहां हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। डॉग लवर्स का कहना है कि अगर सुप्रीम कोर्ट उनकी नहीं सुनेगा तो कम से कम भगवान तो इन बेजुबानों की सुनेंगे। डॉग लवर्स शिवम अरोड़ा का कहना है कि जिन स्ट्रे डॉग्स को लोग अपना दुश्मन मानते हैं वह डॉग्स असल में इंसान के असली दोस्त हैं। पहलगाम में जब आतंकी हमला हुआ था उस वक्त भी भी एक डॉग रॉकी ने पूरे गांव की जान बचाई थी जिसे शायद आज पूरा देश भूल गया है। उन्होंने कहा कि आज जो यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया है उसका मकसद सिर्फ बेजुबानों की सहायता करना है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वह इन डॉग्स की अपनी मर्जी से सेवा करते हैं। उनका ध्यान रखते हैं, बावजूद इसके भी कई बार हमें आसपास रहने वाले लोगों के विरोध का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बेजुबान लोगों की सहायता करते हैं तभी यह इंसानों के बीच रहते हैं। आर्मी, पुलिस फोर्स में भी इन बेजुबानों को स्थान दिया गया है, लेकिन जिस तरह के कानून बनाकर बेजुबानों को इंसानों से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है यह सरासर गलत है।
डॉग लवर्स का कहना है कि वह दिल्ली में भी प्रदर्शन करने गए थे, लेकिन कुछ कारणों से वह दिल्ली कूंच नहीं कर पाए। ऐसे में उन्होंने गुड़गांव का सुशांत लोक चुना है। यहां एक आवाज पर जब कुछ ही समय में 250 डॉग लवर्स एकत्र हो गए तो अगर बड़े आंदोलन का आगाज कर दिया तो यह संख्या हजारों में भी पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि वह बस बेजुबानों के खिलाफ बनाए जा रहे इस कानून का विरोध कर रहे हैं।