प्रधानमंत्री पर टिप्पणी से नाराज भाजपाई उतरे सड़कों पर, राहुल गांधी का पुतला फूंका

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 30 Aug, 2025 08:03 PM

bjp leaders protest against rahul gandhi in gurgaon

बिहार के दरभंगा में चुनावी सभा के दौरान देश के प्रधानमंत्री की स्वर्गीय मां पर अभद्र टिप्पणी किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। चुनावी सभा मे अभद्र टिप्पणी से भाजपा नेताओं में गुस्सा देखने को मिल रहा है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): बिहार के दरभंगा में चुनावी सभा के दौरान देश के प्रधानमंत्री की स्वर्गीय मां पर अभद्र टिप्पणी किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। चुनावी सभा मे अभद्र टिप्पणी से भाजपा नेताओं में गुस्सा देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि आज गुड़गांव में भाजपाइयों ने अग्रवाल धर्मशाला चौक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपाइयों ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के विरोध में नारेबाजी की। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में अपनी घटिया मानसिकता का प्रचार भी तेज कर दिया है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक विधानसभा चुनाव जीतने के लिए किस हद तक जा सकते हैं ये आज सारे देश ने देख लिया है। हजारों की संख्या में उपस्थित जनसभा में  कांग्रेसी और आरजेडी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की स्वर्गवासी मां को गालियां देना अशोभनीय कुकृत्य हैं जिससे हर भारतीय शर्मिंदा हैं। 

 

भाजपाइयों  ने कहा कि बिहार देश का एक सुसंस्कृत राज्य हैं जिसमे भारतीय संस्कृति और संस्कारों की बेजोड़ परम्परा हैं। बिहार की पावन भूमि ने गुरु गोबिंद सिंह, भगवान महावीर, दरिया साहिब जैसे महान संत पैदा किए हैं। आर्यभट्ट जैसे महान गणितज्ञ दिए हैं, सच्चिदानंद सिन्हा, जयप्रकाश नारायण और भारत के पहले महामहिम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पावन जन्मस्थली बिहार राज्य की विधानसभा का चुनाव जीतने की लालसा में मर्यादा की सारी सीमाएं लांघकर एक माता का अपमान करना राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को बिहार की संस्कारी जनता सबक अवश्य सिखाएगी। उन्होंने कहा कि मां का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान। इनका बदला बिहार की जनता ही नहीं अपितु देश की जनता इन को सत्ता से पूरी तरह बाहर करके देगी। 

 

वहीं, अग्रवाल धर्मशाला पर हुए इस विरोध प्रदर्शन के कारण यहां वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। कड़ी धूप में वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ा। भाजपा नेताओं का कहना है जब तक दोनों नेता सार्वजनिक मंच से माफी नहीं मांगते तब तक इस तरह के प्रदर्शन जारी रहेंगे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!