Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 02 Sep, 2025 08:22 PM

रेडिको खेतान की नई पेशकश द स्पिरिट ऑफ काश्मीर ने लॉन्च के महज़ एक महीने के भीतर ही बड़ा मुकाम हासिल किया है। इसे 7वें आइकॉनिक अवॉर्ड्स में बेस्ट वोडका का सम्मान मिला। यह पुरस्कार नीति आयोग के पूर्व सीईओ और जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने प्रदान किया।
गुड़गांव ब्यूरो : रेडिको खेतान की नई पेशकश द स्पिरिट ऑफ काश्मीर ने लॉन्च के महज़ एक महीने के भीतर ही बड़ा मुकाम हासिल किया है। इसे 7वें आइकॉनिक अवॉर्ड्स में बेस्ट वोडका का सम्मान मिला। यह पुरस्कार नीति आयोग के पूर्व सीईओ और जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने प्रदान किया। इस अवसर पर कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी अमर सिन्हा ने खुशी जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि रेडिको खेतान के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि काश्मीर की आत्मा से प्रेरित द स्पिरिट ऑफ काश्मीर केवल एक पेय नहीं, बल्कि एक अनुभव है, जो बर्फ़ से ढकी वादियों, पंपोर के केसर और डल झील की सुबह की ख़ामोशी से जन्म लेता है।
कार्यक्रम में प्रतिष्ठित वैश्विक नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति देखी गई, जिनमें वियतनाम के समाजवादी गणराज्य दूतावास के राजदूत गुयेन थान हाई, जिम्बाब्वे गणराज्य दूतावास के राजदूत स्टेला नकोमो, बुल्गारिया गणराज्य दूतावास राजदूत और पूर्णाधिकारी डॉ. निकोले यांकोव, माल्टा के उच्चायोग उच्चायुक्त रूबेन गौसी, ग्रीस के दूतावास हेलेनिक गणराज्य के राजदूत अलिकी कौत्सोमिटोपोलू, आइसलैंड के दूतावास के राजदूत बेनेडिक्ट होस्कुलडसन, सेशेल्स गणराज्य के उच्चायोग, उच्चायुक्त लालाटियाना एकोचे, केन्या गणराज्य के उच्चायोग, उच्चायुक्त पीटर मुन्यिरी और कोमोरो गणराज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत के. एल. गंजू शामिल थे।
गौरतलब है कि रेडिको खेतान भारत की सबसे पुरानी और बड़ी शराब कंपनियों में से एक है। 1943 में स्थापित इस कंपनी ने 1998 में 8PM व्हिस्की से अपने ब्रांड पोर्टफोलियो की शुरुआत की थी। आज इसके पास रामपुर इंडियन सिंगल मॉल्ट, जैसलमेर जिन, मैजिक मोमेंट्स वोडका, 1965 द स्पिरिट ऑफ विक्ट्री रम और ओल्ड एडमिरल ब्रांडी जैसे कई मशहूर ब्रांड हैं। कंपनी के उत्पाद 100 से अधिक देशों में उपलब्ध हैं।