Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 31 Aug, 2025 08:10 PM

यूएएस इंटरनेशनल के ग्रुप एमडी एवं सीईओ को शिक्षा मोबिलिटी और युवा सशक्तिकरण को नए आयाम देने के लिए वैश्विक स्तर पर सम्मानित किया गया। यूएएस इंटरनेशनल–ग्रुप ऑफ कंपनियों के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ डॉ. ईशान तनेजा को ‘विज़नरी लीडर ऑफ द ईयर...
गुड़गांव ब्यूरो : यूएएस इंटरनेशनल के ग्रुप एमडी एवं सीईओ को शिक्षा मोबिलिटी और युवा सशक्तिकरण को नए आयाम देने के लिए वैश्विक स्तर पर सम्मानित किया गया। यूएएस इंटरनेशनल–ग्रुप ऑफ कंपनियों के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ डॉ. ईशान तनेजा को ‘विज़नरी लीडर ऑफ द ईयर 2025’ से सम्मानित किया गया है और उन्हें आधिकारिक रूप से लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सूचीबद्ध किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उनके असाधारण नेतृत्व, वैश्विक शिक्षा मोबिलिटी में क्रांतिकारी योगदान और युवाओं एवं संस्थानों को सशक्त बनाने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
17 वर्षों से अधिक के करियर में, डॉ. तनेजा एक वैश्विक रणनीतिकार, मेंटर और उद्यमी के रूप में उभरे हैं। उनके नेतृत्व में यूएएस इंटरनेशनल आज 21+ देशों में परिचालन करने वाला एक अग्रणी उद्यम बन चुका है। वेल्थ मैनेजमेंट, ग्लोबल एजुकेशन मोबिलिटी (EDU MICE), कॉर्पोरेट MICE और प्रीमियम ट्रैवल को एकीकृत करने की उनकी क्षमता ने यूएएस इंटरनेशनल को विश्वविद्यालयों, कॉर्पोरेट्स और उच्च-निवल मूल्य वाले व्यक्तियों के लिए एक विश्वसनीय नाम बना दिया है। डॉ. तनेजा को EDU MICE मॉडल के जनक के रूप में मान्यता प्राप्त है, जहाँ शिक्षा को अंतर्राष्ट्रीय अनुभव और व्यावसायिक नवाचार से जोड़ा जाता है। उनके नेतृत्व में अब तक 1,00,000 से अधिक छात्र वैश्विक शैक्षणिक कार्यक्रमों से लाभान्वित हुए हैं और भारत, यूएई, सिंगापुर और यूरोप की 300+ संस्थाओं ने यूएएस इंटरनेशनल के साथ गहन शिक्षण अनुभवों के लिए साझेदारी की है। डॉ. तनेजा ने कहा, “हमारा मिशन हमेशा से शिक्षा को अवसरों से जोड़ना रहा है, और यह सम्मान उस दृष्टिकोण को और भी मज़बूत करता है।”
वर्षों में मिले प्रमुख सम्मान:
• एमडी एवं सीईओ ऑफ द ईयर (2020) – एमिटी यूनिवर्सिटी
• विज़नरी एंटरप्रेन्योर अवार्ड (2020) – फ्यूचर ऑफ इंडिया अवार्ड्स
• बेस्ट ग्लोबल अकादमिक एक्सपोज़र प्रोवाइडर (2022) – लोकसभा सांसदों द्वारा सम्मानित
• वेल्थ मैनेजमेंट में उत्कृष्टता – डाबर अवीवा, इंडिया फर्स्ट लाइफ और पीएनबी मेटलाइफ़ के साथ उच्च-मूल्य निवेश पोर्टफोलियो में उत्कृष्ट योगदान के लिए मान्यता
इन सम्मानों के साथ-साथ लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2025 में सूचीबद्ध होने की नवीनतम उपलब्धि ने डॉ. ईशान तनेजा की पहचान को एक परिवर्तनकारी नेता के रूप में और सशक्त किया है, जो वैश्विक शिक्षा और व्यवसायिक मोबिलिटी को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। इस नए मील के पत्थर के साथ, डॉ. ईशान तनेजा एक ऐसे पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के प्रति प्रतिबद्ध हैं जो भविष्य के नेताओं, वैश्विक नागरिकों और नवोन्मेषी संस्थानों को विकसित करे, ताकि शिक्षा और उद्यम मिलकर दुनिया भर में सकारात्मक परिवर्तन को आगे बढ़ाते रहें।