Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 27 Jul, 2024 10:56 PM
स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा की टीम को 15 दिनों में दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने थाईलैंड में छिपकर बैठे गैंगस्टर काला खैरमपुरिया के साथी राेहित को काबू कर लिया है। आरोपी की थाईलैंड में होने की जानकारी एसटीएफ को लगी थी जिसके बाद लुक...
गुड़गांव,(ब्यूरो): स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा की टीम को 15 दिनों में दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने थाईलैंड में छिपकर बैठे गैंगस्टर काला खैरमपुरिया के साथी राेहित को काबू कर लिया है। आरोपी की थाईलैंड में होने की जानकारी एसटीएफ को लगी थी जिसके बाद लुक आउट सर्कुलर जारी कराकर आरोपी को भारत बुलवाया गया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
बेंगलुरू एयरपोर्ट पर पहुंचते ही आरोपी को एसटीएफ की टीम ने काबू कर लिया जिसे हिसार अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। एसटीएफ के उप अधीक्षक प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी काला खैरमपुरिया भी 15 दिन से रिमांड पर है जिससे पूछताछ जारी है। वहीं, अब काला खैरमपुरिया के साथी रोहित को भी हिसार अदालत से रिमांड पर लिया गया है। अब दोनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।
गुड़गांव एसटीएफ कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए एसटीएफ के उप अधीक्षक प्रीतपाल सिंह सांगवान ने कहा कि आरोपी रोहित बालसमंद हिसार का रहने वाला है। 24 जून को हिसार ऑटो मार्केट में महिंद्रा शोरूम के बाहर हुई फायरिंग कर 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी रोहित भी शामिल था। चूंकि उसके खिलाफ पहले कोई केस दर्ज नहीं था इसलिए वह अपने पासपोर्ट के जरिए विदेश भागने में कामयाब हो गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी राेहित ने भी कई वारदातों को अंजाम दिया है जिससे पूछताछ की जाएगी।
प्रारंभिक जांच व गैंगस्टर काला खैरमपुरिया से पूछताछ में सामने आया है कि वह अन्य गैंग के साथ मिलकर प्रदेश में दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलने का काम कर रहे थे। हिसार में फायरिंग करने के बाद 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के पीछे भी दहशत फैलाकर अपना दबदबा कायम करना था। फिल्हाल एसटीएफ की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों से जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।