Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 20 Mar, 2023 11:24 PM

जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर नुमाईश करने वाले और शस्त्र अधिनियम की पालना नहीं करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 5 असलाधारकों का लाइसेंस रद्द कर दिया हैं।
सिरसा(सतनाम): जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर नुमाईश करने वाले और शस्त्र अधिनियम की पालना नहीं करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 5 असलाधारकों का लाइसेंस रद्द कर दिया हैं। ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन द्वारा उपायुक्त को पत्र लिखने की बाद अमल में लाइ गई है।
सिरसा उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि असलाधारकों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं, जिनमें से दो ऐसे हैं जिन्होंने चुनाव में अपना असला जमा नहीं करवाया गया था। उनके लाइसेंस रद्द किए गए हैं। वहीं कुछ ऐसे मामले हैं जिन्होंने अपने असलहे के साथ फायरिंग करते हुए अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।
वहीं एक मामले में सोशल मीडिया पर असले के साथ अपनी फोटो अपलोड की हुई थी। उन्होंने बताया कि कुल सात मामलो में से 5 के लाइसेंस रद्द किये गए हैं। जबकि 2 मामलो में लोग सिरसा से बाहर के हैं। इसलिए वहां के प्रशासन को इस सम्बन्ध में लिखा गया है। वहीं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आम असलाधारको से अपील करते हुए कहा कि अपने असले का इस्तेमाल बड़ी जिम्मेदारी से करे और सोशल मीडिया पर भी ऐसी कोई वीडियो या फोटो ना डाले।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)