Sonali Phogat के गुरुग्राम वाले फ्लैट से मिटाए जा सकते हैं कई सबूत, भाजपा नेत्री के भाई का बड़ा बयान

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 30 Aug, 2022 06:41 PM

sonali phogat family fear of destruction of evidences from her goa flat

उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि जब भी गोवा पुलिस की टीम सोनाली के गुरूग्राम स्थित फ्लैट पर जांच करने पहुंचे तो परिजनों को इसकी जानकारी जरूर दी जाए। उन्होंने कहा कि परिजनों की मौजूदगी में ही गुरूग्राम के फ्लैट का दरवाजा खोला जाए।

हिसार: बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की हत्या मामले में जांच करने के लिए गोवा पुलिस की एक टीम हरियाणा पहुंचेगी। इसी बीच सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने गोवा पुलिस की जांच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि जब भी गोवा पुलिस की टीम सोनाली के गुरूग्राम स्थित फ्लैट पर जांच करने पहुंचे तो परिजनों को इसकी जानकारी जरूर दी जाए। उन्होंने कहा कि परिजनों की मौजूदगी में ही गुरूग्राम के फ्लैट का दरवाजा खोला जाए। रिंकू ढाका ने कहा कि पहले ही इस मामले में काफी सबूत मिटाए जा चुके हैं। इसलिए यदि उनकी गैर मौजूदगी में गुरुग्राम के फ्लैट में जांच की जाती है तो संभावना है कि कई और सबूत भी मिटा दिए जाएंगे।

 

गोवा पुलिस की कार्रवाई को लेकर खुश नहीं परिजन

 

सोनाली फोगाट की हत्याकांड मामले में शुरू से ही सीबीआई जांच की मांग कर रहा सोनाली का परिवार गोवा पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। परिजनों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक लिखित शिकायत भी सौंपी है। वहीं गोवा पुलिस की टीम द्वारा हरियाणा में आकर जांच करने से पहले सोनाली फोगाट के परिवार को सबूत मिटाए जाने का डर सता रहा है। रिंकू ढाका ने कहा कि गोवा पुलिस की ओर से उन्हें हरियाणा आने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वे कई बार गोवा पुलिस से हरियाणा आने को लेकर सवाल पूछ चुके हैं। लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। इसलिए उन्होंने कहा कि सोनाली के गुरूग्राम वाले फ्लैट में परिजनों की मौजूदगी में ही जांच पड़ताल की जाए।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!