Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 08 Dec, 2022 10:01 PM

जिले में शिक्षा विभाग के निदेशालय पर कुल 38 निजी स्कूलों की मान्यता पर तलवार लटक चुकी है।
कैथल(जयपाल): जिले में शिक्षा विभाग के निदेशालय पर कुल 38 निजी स्कूलों की मान्यता पर तलवार लटक चुकी है। उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर 30 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। साथ ही जवाब संतोषजनक न होने पर स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि आरटीआई कार्यकर्ता जगरूप ढुल द्वारा जनवरी 2020 में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से कैथल जिले में चल रहे निजी स्कूलों की मान्यता बारे सूचना मांगी थी। सूचना मिलने के बाद आरटीआई में खुलासा हुआ कि कैथल में कुल 38 स्कूल ऐसे हैं। जिन्होंने कैथल के तत्कालीन डीसी व डीईओ के फर्जी हस्ताक्षर कर खुद ही स्कूल की मान्यता के दस्तावेज बना लिए थे। इस बात का खुलासा विभाग द्वारा करवाई गई तो 3 सदस्यों की कमेटी जांच रिपोर्ट में निकल कर सामने आई है। जिसमें कैथल के तत्कालीन डीसी एनके सोलंकी के फर्जी हस्ताक्षर उसकी जॉइनिंग से 3 महीने पहले और उनके ट्रांसफर के बाद भी किए गए। इसके साथ ही दो तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारियों के फर्जी साइन करने की बात भी सामने आई है। जिसमें खुद जिला शिक्षा अधिकारियों ने निजी स्कूलों को दी गई मान्यता के दस्तावेजों पर उनके हस्ताक्षर होने की बात कबूली है। फिलहाल कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जवाब आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)