Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Jan, 2026 05:51 PM

हरियाणा में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। खराब मौसम को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी हैं।
पंचकूला : हरियाणा में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। खराब मौसम को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी स्कूलों में 2 दिन के लिए छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने एक पत्र जारी किया है।
जारी पत्र में निदेशालय ने बताया है कि प्रदेश के सभी स्कूल 17 जनवरी 2026 (शनिवार) तक बंद रहेंगे। 19 जनवरी 2026 (सोमवार) से सभी विद्यालय पुनः अपने निर्धारित समयानुसार खोले जाएंगे। संबंधित जिला, खंड शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
निदेशालय ने यह भी स्पष्ट किया गया है कि CBSE, ICSE बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आवश्यकतानुसार विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षाओं हेतु विद्यालय बुलाया जा सकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)