शिवानी पांचाल बनी IAS, पिता की हो चुकी मौत, जानिए संघर्ष भरी कहानी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Apr, 2025 09:16 PM

shivani panchal became an ias her father has passed away

सोनीपत जिले के गांव भोड़वाल माजरी की बेटी शिवानी पांचाल ने एक ऐसा इतिहास रचा है। शिवानी ने पहले HCS की परीक्षा पास की और 1 साल के अंदर उसने UPSC की परीक्षा पास कर ली। जिसमें उसने 53वां रैंक का हासिल किया है।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत जिले के गांव भोड़वाल माजरी की बेटी शिवानी पांचाल ने एक ऐसा इतिहास रचा है। शिवानी ने पहले HCS की परीक्षा पास की और 1 साल के अंदर उसने UPSC की परीक्षा पास कर ली। जिसमें उसने 53वां रैंक का हासिल किया है। इसको लेकर शिवानी के परिवार ही नहीं पूरे भोड़वाल माजरी गांव में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

खंड समालखा के भोड़वाल माजरी गांव की बेटी शिवानी पांचाल ने वर्ष 2024 में हरियाणा सिविल सर्विसेज (HCS) की परीक्षा पास की और अब वह गुड़गांव ट्रेनिंग कर रही है जो कि फिलहाल DC झज्जर के साथ अटैच होकर अपना ट्रेनिंग का कार्य कर रही है।

पिता की पहले ही हो चुकी मौत

शिवानी पांचाल जब मात्र 4 वर्ष की थी तो उसके पिता दिलबाग की वर्ष 2005 में एक सड़क हादसे में दुर्घटना हो गई थी। उनकी मां सविता एक आंगनवाड़ी वर्कर हैं। जिन्होनें बेटी को हौसला दिया। मां ने ही शिवानी की उड़ान को पंख दिए। मां ने ही बचपन से शिवानी को अच्छा रास्ता दिखाया। वहीं शिवानी के चाचा नरेश कुमार हर कदम पर शिवानी के साथ खड़े रहे। शिवानी का एक छोटा भाई है जो MBBS कर रहा है। शिवानी ने HPSC और SSC के लिए कोई कोचिंग नहीं ली, इसके बावजूद दोनों में पास भी हुई।

PunjabKesari

मेरी बेटी मेरा गर्व- सविता

शिवानी की माता सविता ने कहा हर परिवार की बेटी के लिए शिवानी एक प्रेरणा है, और मुझे अपनी बेटी शिवानी पर बहुत गर्व है। इसलिए बेटियां जो अच्छे से अच्छा कार्य कर सकती हैं, निश्चित रूप से वह शिवानी ने कर दिखाया है। शिवानी की माता सविता ने कहा कि आज मुझे शिवानी ने इतनी बड़ी खुशी दी है कि मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!