Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Aug, 2025 07:26 PM

24 जुलाई को खरखौदा थाना पुलिस के पास सूचना आई थी कि खरखोदा आईएमटी के पास एक सड़क हादसा हुआ है। थार से टकराने के बाद थाना कला निवासी सावंत की मौत हो गई है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के खरखोदा स्थित आईएमटी के पास थार से टक्कर मारकर पहले एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया फिर किसी को पता न लगा इसलिए सड़क हादसे का रूप दे दिया गया। लेकिन जब पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने विकास नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दुबलधन माजरा, झज्जर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशकर 3 दिन के रिमांड पर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती 24 जुलाई को खरखौदा थाना पुलिस के पास सूचना आई थी कि खरखोदा आईएमटी के पास एक सड़क हादसा हुआ है। थार से टकराने के बाद थाना कला निवासी सावंत की मौत हो गई है। इसके बाद खरखौदा थाना पुलिस ने हादसे की जांच शुरू और जब थार चालक की गिरफ्तारी हुई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि सावंत की मौत सड़क हादसे में नहीं बल्कि हत्या की गई थी। आरोपी थार चालक विकास ने अपनी थार गाड़ी से टक्कर मारकर सावंत की हत्या की थी। पुलिस की मामले में जांच जारी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है- थाना प्रभारी
मामले में जानकारी देते हुए खरखोदा थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि बीती 24 जुलाई को सूचना मिली थी कि खरखोदा आईएमटी के पास सड़क हादसे में थाना कला निवासी सावंत की मौत हो गई है। जब जांच आगे बढ़ी तो मामले में एक विकास नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने अपनी थार से टक्कर मारकर सावंत की हत्या की थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)