SDM की तबीयत खराब हुई नहीं, बल्कि करवाई गई: अभय सिंह चौटाला

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 06 Aug, 2022 10:05 PM

sdm s health did not deteriorate but it was done abhay singh chautala

ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला आज पालिका उप-चेयरमैन पद के चुनाव के लिए ऐलनाबाद में पहुंचे। लेकिन एन मौका पर आज फिर दूसरों पर यह चुनाव प्रक्रिया टाल दी गई और सभी पार्षदों को यह कहा गया कि उपमंडलाधिकारी की तबीयत खराब होने के चलते आगामी आदेश तक यह...

 

ऐलनाबाद(सुरेन्द्र सरदाना ): ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला आज पालिका उप-चेयरमैन पद के चुनाव के लिए ऐलनाबाद में पहुंचे। लेकिन एन मौका पर आज फिर दूसरों पर यह चुनाव प्रक्रिया टाल दी गई और सभी पार्षदों को यह कहा गया कि उपमंडलाधिकारी की तबीयत खराब होने के चलते आगामी आदेश तक यह चुनाव स्थगित किया जाता है। एक बार पहले भी उक्त चुनाव की तिथि तय की गई थी, लेकिन चुनाव नहीं हो पाया था और यह चुनाव 6 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस प्रकार आज 6 अगस्त को एक बार फिर दूसरी बार यह चुनाव स्थगित कर दिया गया है। लेकिन आज के जारी आदेश में आगामी किस तारीख को यह चुनाव होना है, इसकी घोषणा आज नहीं की गई है। स्थगित किए गए चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा कही बात की उपमंडल अधिकारी की तबीयत खराब होने के चलते यह चुनाव स्थगित किया जाता है। कटाक्ष करते हुए ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने आज ऐलनाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एस.डी.एम. की तबीयत खराब नहीं हुई, बल्कि सरकार द्वारा उनकी तबीयत खराब करवाई गई है। क्योंकि उपचेयरमैन इनेलो का बनना तय है और उनके पास बहुमत है। चौटाला ने कहा कि आज सुबह ही  उनकी एस.डी.एम. ऐलनाबाद से  चुनाव को लेकर दूरभाष पर बात हुई और वह बिल्कुल स्वस्थ थे। लेकिन एन मौका पर ऐसी तबीयत खराब होने की बात कहना यह सरकार की मंशा को साफ जाहिर करता है। उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर वह निकाय मंत्री से नही, बल्कि मुख्यमंत्री से विधानसभा में पूछेंगे की आख़िर चुनाव को लेकर ऐसी लेटलतीफी क्यों की जा रही है । फिर भी मुख्यमंत्री ने उनकी बात नहीं सुनी। इसलिए वह हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे और कोर्ट से चुनाव करवाने के आदेश लेकर आएंगे। अभय चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार सरकार ने हरियाणा में पंचायत चुनाव करवाने को लेकर जानबूझ कर देरी की है। ठीक इसी प्रकार वह ऐलनाबाद पालिका उपचेयरमैन पद के चुनाव को लेकर लेटलतीफी कर रही है। लेकिन इस बार वह इस चुनाव को नहीं होने देंगे और उप-चेयरमैन उनकी पार्टी इनेलो का ही बनेगा।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!