Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 10 Dec, 2025 06:46 PM

डीएलएफ फेज-3 स्थित श्रीराम स्कूल को बम से उड़ाए जाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त होने से हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन को यह ईमेल सुबह करीब साढ़े 8 बजे मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
गुड़गांव, (ब्यूरो): डीएलएफ फेज-3 स्थित श्रीराम स्कूल को बम से उड़ाए जाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त होने से हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन को यह ईमेल सुबह करीब साढ़े 8 बजे मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम ने जांच शुरू कर दी। जब स्कूल प्रबंधन को यह ईमेल मिली तो उस वक्त स्कूल में करीब 2 हजार छात्र मौजूद थे जिन्हें घर भेज दिया गया। करीब चार घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में जब कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने राहत की सांस ली।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, ईमेल में खालिस्तान मूवमेंट का जिक्र किया गया है। ईमेल में दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर स्कूल में बम ब्लास्ट होने की बात कही गई। यह भी धमकी दी गई कि यह पूरा घटनाक्रम खालिस्तान मूवमेंट के तहत होगा। खालिस्तान मूवमेंट को दिल्ली से यूएन तक पहुंचाना है जिसके तहत यह बम लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने जैसे ही इस ईमेल की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। स्कूल में किसी भी तरह का कोई हड़कंप न मचे इसके लिए छात्रों को आराम से बाहर निकाला और डॉग स्कवायड और बम निरोधक दस्ते को साथ लेकर जांच शुरू की गई। क्लासरूम से लेकर गैलरी व बाथरूम सहित हर कोने में जांच की गई। चार घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान जब कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने राहत की सांस ली।
आपको बता दें कि यह हॉक्स मेल भेजे जाने का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि कुछ समय पहले सेक्टर-50 थाना एरिया के एक स्कूल में भी हॉक्स मेल भेजकर बम विस्फोट किए जाने की धमकी दी गई थी। इससे पहले भी कई बार हॉक्स ईमेल और हॉक्स कॉल के जरिए एयरपोर्ट पर बम फोड़ने अथवा फ्लाइट में बम होने की सूचना मिल चुकी है। इन मामलों में पुलिस जांच कर रही है।