Edited By Manisha rana, Updated: 05 Jul, 2024 12:59 PM
हरियाणा के फरीदाबाद में आज सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन में आग लग गई। धुआं उठते देख ड्राइवर ने वैन रोकी और बच्चों को तुरंत नीचे उतारा। बड़ा हादसा होने से टल गया।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा के फरीदाबाद में आज सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन में आग लग गई। धुआं उठते देख ड्राइवर ने वैन रोकी और बच्चों को तुरंत नीचे उतारा। बड़ा हादसा होने से टल गया।
वैन के ड्राइवर विक्की ने बताया कि वह चंदावली से अपनी वैन में बच्चों को लेकर स्कूल में छोड़ने जा रहा था। उसकी वैन आईएमटी में पहुंची तो तभी वैन में शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं उठने लगा। उसने धुआं निकलते देखा तो तुरंत वैन रोक दी। बच्चों को भी तुरंत बाहर निकाला। इसके बाद धूल मिट्टी डालकर वैन में लगी आग पर काबू पाया। फिलहाल सभी बच्चों को सकुशल दूसरी वैन में स्कूल भिजवा दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)