Edited By Manisha rana, Updated: 17 Mar, 2023 02:11 PM

हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के आवाहन पर आज यानी 17 मार्च को हरियाणा भर के सरपंच अपनी मांगों को लेकर पंचकूला में एकत्रित हो रहे हैं...
पंचकूला (उमंग) : हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के आवाहन पर आज यानी 17 मार्च को हरियाणा भर के सरपंच अपनी मांगों को लेकर पंचकूला में एकत्रित हो रहे हैं। पुलिस कमिश्नर के आदेशों के बाद हरियाणा के सरपंचों का धरना स्थल पंचकूला सेक्टर-5 शालीमार से बदलकर सेक्टर-5 धरना स्थल कर दिया गया है। पंचकूला पुलिस कमिश्नर ने प्रदर्शन कर रहे सरपंचों के नाम पर आदेश जारी किया है।
धरना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात
आदेश के मुताबिक हाईकोर्ट के ऑर्डर का हवाला देते हुए किसी प्रकार से जाम की स्थिति और आम पब्लिक को परेशानी न आए उसको लेकर नोटिस दिया गया है। पंचकूला के सेक्टर-5 धरना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ऑर्डर की अवहेलना न करने के सख्त दिशा-निर्देश। हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व कुछ सरपंच धरना स्थल सेक्टर 5 पहुंचे। पंचकूला प्रशासन द्वारा प्रदर्शन कर रहे सरपंचों को नोटिस जारी कर रोड जाम करने लोगों को परेशानी और हाई कोर्ट के ऑर्डर की अवहेलना न करने के सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)