Edited By Saurabh Pal, Updated: 21 Nov, 2023 08:59 PM

तावड़ू उपमंडल के अंतर्गत गांव बिस्सर स्थित कामधेनु आरोग्य संस्थान में गौभक्त संजीव कृष्ण ठाकुर के सान्निध्य में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत का आयोजन किया गया है। श्रीमद्भागवत कथा दूसरे दिन विधिवत ...
नूंहः तावड़ू उपमंडल के अंतर्गत गांव बिस्सर स्थित कामधेनु आरोग्य संस्थान में गौभक्त संजीव कृष्ण ठाकुर के सान्निध्य में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत का आयोजन किया गया है। श्रीमद्भागवत कथा दूसरे दिन विधिवत पूजा अर्चना के दौरान संयुक्त रूप से नवीन गोयल प्रदेश प्रमुख पर्यावरण संरक्षण विभाग हरियाणा, पुलिस के पूर्व महानिदेशक यशपाल सिंघल, एनआईए के पूर्व डीजी योगेश मोदी, संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व आईएएस डॉक्टर एसपी गुप्ता व डॉक्टर चिन्दानद मूर्ति, पूर्व निदेशक आयुष मंत्रालय राहुल मेहता गुरुग्राम और अरविंद कुमार मोदी नगर ने ज्योति प्रज्वलित की। इसके पश्चात श्रद्धेय संजीव कृष्ण ठाकुर ने उन्हें पटका पहनकर आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर नवीन गोयल प्रदेश प्रमुख पर्यावरण संरक्षण विभाग, हरियाणा ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता से हमें जीवन की सभी समस्याओं का समाधान मिलता है। श्रीमद्भगवद्गीता जीवन दर्शन है तथा हमें आदर्श जीवन जीने के लिए मार्ग प्रशस्त करती है। श्रीमद्भगवद्गीता वर्तमान में धर्म से अधिक जीवन के प्रति अपने दार्शनिक दृष्टिकोण को लेकर भारत में ही नहीं विदेशों में भी जनमानस का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है।
निष्काम कर्म का गीता का संदेश प्रबंधन गुरुओं को भी लुभा रहा है। इस दौरान कथा की दूसरी संध्या का समापन करते हुए राजीव ने कहा की इस कथा का मुख्य उद्देश्य भव्य मन्दिर का निर्माण है। आप सभी श्री इस पावन कार्य में सहभागी बने व पुण्य प्राप्त करें|
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)