Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Aug, 2025 05:05 PM

हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन पर भारतीय सेना के लिए एक हाईटेक मिलिट्री यार्ड बनाया जाएगा। जिसमें करीब 124 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। यह मिलिट्री वार्ड देश की सुरक्षा को और मजबूत करेगा।
हिसार : हिसार जिले के सातरोड रेलवे स्टेशन पर भारतीय सेना के लिए एक हाईटेक मिलिट्री यार्ड बनाया जाएगा। जिसमें करीब 124 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। यह मिलिट्री वार्ड देश की सुरक्षा को और मजबूत करेगा। इस हाईटेक मिलिट्री यार्ड की खासियत ये होगी कि इसमें इमरजेंसी के समय सेना के जवान यहां से सीधे देश के किसी भी कोने में ट्रेन के जरिए रवाना हो सकेंगे। इससे सेना की मूवमेंट क्षमता में कई गुना इजाफा होगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह मिलिट्री यार्ड पूरी तरह से ऑटोमेटिक सिस्टम से लैस होगा। इसमें Military Vehicles को चढ़ाने उतारने और सामान की लोडिंग-अनलोडिंग के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे समय की बचत के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत मिलेगी। मिलिट्री यार्ड के लिए इंजीनियरों की टीम ने प्रपोजल बनाकर रेलवे मुख्यालय भेजा है। अनुमति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
6 स्पेशल लाइनें बनाई जाएंगी
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मिलिट्री यार्ड में 6 रेलवे लाइनें बनाई जाएंगी। इनका इस्तेमाल केवल मिलिट्री के लिए ही होगा। आमयात्री या अन्य कोई ट्रेनों का जाना निषेध होगा। सेना के विशेष ट्रेन सेटअप के लिए इन लाइनों पर बड़े-बड़े रैंप और लोडिंग प्लेटफॉर्म तैयार होंगे। यहां ट्रेनों को तेजी से तैयार कर रवाना करने के लिए डिजिटल कंट्रोल सिस्टम लगाया जाएगा। उन्होंने बताया सातरोड रेलवे स्टेशन के पास आर्मी पहले से ही मौजूद है। इमरजेंसी में सेना को तुरंत बॉर्डर पर भेजने में यह मिलिट्री यार्ड महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)