पिता सैर करने निकले थे, तभी देखा सड़क पर हुई बेटे की मौत... ड्यूटी से घर लौट रहा था सफाई कर्मी

Edited By Isha, Updated: 28 Nov, 2025 12:50 PM

sanitation worker was returning home from duty and died after being hit by a car

कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा कस्बे में गुरुवार सुबह इन्दिरा गांधी नेशनल कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में मौत का ग्रास बने रिंकू कुमार नामक सफाई कर्मी का शव बरामद हआ। प्राप्त जानकारी अनुसार सफाईकर्मी रिंकू

कुरुक्षेत्र  (कपिल शर्मा): कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा कस्बे में गुरुवार सुबह इन्दिरा गांधी नेशनल कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में मौत का ग्रास बने रिंकू कुमार नामक सफाई कर्मी का शव बरामद हआ। प्राप्त जानकारी अनुसार सफाईकर्मी रिंकू 26 नवंबर को अपनी नाइट ड्यूटी पर गया था, लेकिन 27 की सुबह अपने घर वापिस नहीं लौटा बस लौटी तो उसके कभी न लौटने की खबर। 


 26 नवंबर को ड्यूटी पर गया रिंकू 27 की सुबह तक घर नहीं लौटा जबकि इसी बीच उसके पिता प्रेम चंद सुबह लगभग 4:30 पर सैर करने गए तो तब उन्हें यह जानकारी मिली ओर सारे घटनाक्रम का खुलासा हुआ। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

रिंकू के तौर पर हुई मृतक की पहचान 
मृतक की पहचान लगभग 35 वर्षीय रिंकू कुमार 35 गांव बकाली वासी के रूप में हई। प्राप्त जानकारी अनुसार रिंकू नगरपालिका लाडवा में सफाई कर्मी के रूप में सेवारत था। गांव के व्यक्ति के वाहन से ही हुई रिंकू की मौत - सफाई कर्मी रिंकू की मौत उसी के गांव के व्यक्ति के वाहन की टक्कर से होनी बताई जा रही है। दुर्घटना को अंजाम देने वाला आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। 

किसे मालूम था यही होगी रिंकू की अंतिम रात - 
सूचना पर घटना स्थल पहुंचे प्रेम चंद के मुताबिक उनका बेटा दो भाई-बहनों में बड़ा था। 26 नवंबर की रात छुट्टी करके वह अपनी बाइक नम्बर (HR97B-4889) से घर लौट रहा था। सुबह करीब 4:30 बजे मृतक के पिता जब सैर पर निकले तो गांव के राजेश ने उन्हें उनके बेटे का शव कॉलेज के पास पडा होने की जानकारी दी। भला किसे मालूम था कि यही रात रिंकू की अंतिम रात होगी। 


क्रेटा कार ने मारी टक्कर  
मृतक रिंकू के पिता प्रेम चंद ने कहा कि यह दुर्घटना IGN कॉलेज के थोडा आगे चलकर लाडवा की ओर सडक पर घटित हुई है। उन्हें जानकारी मिली कि लाडवा से बकाली की ओर जा रहे रिंकू की बाइक के पीछे से सफेद क्रेटा कार नम्बर (HR97B-0015) ने टक्कर मार दी और कार की टक्कर से रिंकू सड़क किनारे गिर गया व लगी चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो
गई। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस संबंध में जांच अधिकारी एसआई जानपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक रिंकू के पिता प्रेम चंद के बयान पर आरोपी ड्राइवर कर्मवीर उर्फ कर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। फोटो मृतक रिंकू की फाइल फोटो एवं घटनास्थल पर पड़ी रिंकू की बाइक।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!