Edited By vinod kumar, Updated: 01 Jul, 2021 07:04 PM
![saas bahu fight happened on the middle of the road](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2021_7image_19_03_366491738fgwrg-ll.jpg)
सास बहू के ताने और कहासुनी तो सबने सुनी होगी, लेकिन एक वीडियो ऐसा सामने आया है जिसमें सास बहू बीच सड़क पर एक दूसरे से लड़ाई करती नजर आ रही हैं। मामला लाखनमाजरा थाने तक भी पहुंच गया, लेकिन थाने में भी सुनवाई नहीं हुई।
रोहतक (दीपक): सास बहू के ताने और कहासुनी तो सबने सुनी होगी, लेकिन एक वीडियो ऐसा सामने आया है जिसमें सास बहू बीच सड़क पर एक दूसरे से लड़ाई करती नजर आ रही हैं। मामला लाखनमाजरा थाने तक भी पहुंच गया, लेकिन थाने में भी सुनवाई नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक चांदी गांव की रहने वाली रोशनी अपनी बहू और बेटों के साथ रहती हैं, लेकिन वीरवार सुबह लगभग दस बजे बहू ने सास पर कोई तंज कसा। इसके बाद दोनों की जबरदस्त लड़ाई हो गई। लड़ाई का दो सेकंड का एक वीडियो भी सामने आया। सास रोशनी ने लाखनमाजरा थाने में शिकायत दी है,लेकिन यहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई।
रोशनी के चेहरे, पीठ और कमर पर चोट के निशान है। उसका कहना है कि उसकी बहु बात-बात पर ताने मारती है और बेवजह लड़ाई के बहाने बनाती रहती है। रोशनी के अनुसार वीरवार सुबह भी बेवजह बहू ने उसके साथ झगड़ा किया और मार पिटाई की। जिसकी पास खड़े पीड़ित महिला के बेटे ने एक वीडियो भी बना ली।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)