Edited By Isha, Updated: 12 Mar, 2025 01:16 PM

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हो गई है। सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों पर पक्ष विपक्ष में बहस हो गई। इसके बाद कांग्रेस ने सदन से वाॅकआउट कर दिया।
चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हो गई है। सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों पर पक्ष विपक्ष में बहस हो गई। इसके बाद कांग्रेस ने सदन से वाॅकआउट कर दिया।
हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कल भी हंगामा देखने को मिला। मंगलवार, 11 मार्च को विपक्षी पार्टियों के बीच नहीं बल्कि भाजपा के ही नेताओं के बाच बहस छिड़ गई। इस दौरान दोनों में आपसी टकराव देखने को मिला। कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम के बीच शुरू हुई बहस जलेबी से गोबर तक जा पहुंची।
बता दें कि भाजपा विधायक कहा 'कहा जाता है कि गोहाना की जलेबी देसी तरीके से और देसी घी में बनाई जाती है। हालांकि वास्तव में ऐसा नहीं है। ये जलेबियां देसी घी में नहीं बनाई जातीं, उसमें दूसरे तेलों का इस्तेमाल किया जाता है। वहां साफ सफाई भी नहीं रहती। ऐसे में मेरी मानें, तो गोहाना की जलेबियों की तरफ मुंह न करें।'