Edited By Deepak Kumar, Updated: 19 Jan, 2026 07:42 PM

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण अवैध कालोनियों के निर्माण को लेकर काफी सख्त
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण अवैध कालोनियों के निर्माण को लेकर काफी सख्त नजर आए। घरोंडा विधानसभा में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मंच के जरिए अवैध कालोनी काटने वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बिना लाइसेंस लिए बनाई जाने वाली अवैध कॉलोनियां भोले भाले लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन जाती हैं क्योंकि जहां कालोनी काट कर चंद लोग तो मुनाफा कमा लेते हैं लेकिन वहाँ पर घर बनाने वालों को ना तो मूलभूत सुविधाएं ही मिलती हैं, साथ ही उनकी ख़ून पसीने की कमाई से बनाए गए मकान के निर्माण को अवैध रूप से बनाने के कारण गिराए जाने का खतरा भी बना रहता है।
उन्होंने कहा कि गलत कामों से इलाके की बदनामी भी होती है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में घरोंडा इलाके की अनेकों अवैध कालोनियों को रेगुलर करवाकर करोड़ों रुपए की ग्रांट दिलाकर वहां रह रहे लोगों को नरक से निकालने का काम सरकार ने किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले वर्षों में मनोहर लाल सरकार ने कानून बदल कर बहुत साल पुरानी कालोनियों को भी रेगुलर करने का काम किया। कालोनियों को रेगुलर करने के बाद वहां पर लोगों को मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई, जबकि वह काम कालोनी काटने वालों का था कि वे वहां पर रह रहे लोगों को पक्की सड़क और पीने का पानी उपलब्ध करवाते जो सरकार का काम नहीं था।
कल्याण ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कानून बदलकर अवैध कालोनियों को रेगुलर कर लोगों को नरकीय जीवन से निकालने का काम किया ताकि जनता को मूल भूत सुविधाएं मिल सके। उन्होंने साफ कहा कि इसका यह मतलब क़तई नहीं की अवैध कालोनी काटी जाएँ। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का आह्वान किया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को एक जागरूक नागरिक बनकर जनभागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि वास्तविक विकास भी हो सके तथा व्यवस्थाएँ और अधिक सुदृढ़ हो सकें। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी बढ़ाते हुए सभी को मिलकर क्षेत्र की प्रगति के लिए कार्य करना होगा ताकि भावी पीढ़ी को उज्ज्वल भविष्य मिल सके। उन्होंने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण व स्वच्छता आदि भी अति महत्वपूर्ण है जो कि जनभागीदारी के बिना संभव नहीं है।
प्रबुद्ध जनों ने किया जोरदार अभिन्नदन
घरोंडा में आयोजित प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए स्पीकर हरविंद्र कल्याण का सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों, प्रबुद्धजनों ने जोरदार अभिन्नदन किया और कहा कि घरोंडा की राजनीति में स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने एक अलग अंदाज में जन भागीदारी को महत्वपूर्ण स्थान दिया है। जिसके चलते आज घरोंडा विकास कार्यों में अग्रणी है।
एक-एक पैसे का सदुपयोग होना चाहिए
हरविंद्र कल्याण ने कहा कि शहर और सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए मंथन करना होगा। चल रहे विकास कार्यों पर निगरानी के लिए हर वार्ड में कमेटियां गठित करनी होंगी। सरकार के एक-एक पैसे का सदुपयोग होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसी सोच के साथ कार्य कर रहे हैं। योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है। पिछले 11 सालों में घरौंडा हलके में भी विकास के अनेक कार्य कराए गए हैं। अवैध कालोनियों को नियमित करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कानून में बदलाव किया। शहर की अनेकों कालोनियां वैध घोषित की जा चुकी हैं। इनमें मूलभूत सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)