Edited By Vivek Rai, Updated: 06 Jul, 2022 07:47 PM

रोहतक पुलिस की एसटीएफ टीम ने 6 साल से फरार एक बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बदमाश के ऊपर पुलिस ने 15 हजार रूपये इनाम की घोषणा भी कर रखी थी। गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान हिसार जिले के खांडाखेड़ी निवासी राजवीर के रूप में हुई है।
चंडीगढ़/रोहतक(चन्द्रशेखर धरणी): रोहतक पुलिस की एसटीएफ टीम ने 6 साल से फरार एक बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बदमाश के ऊपर पुलिस ने 15 हजार रूपये इनाम की घोषणा भी कर रखी थी। गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान हिसार जिले के खांडाखेड़ी निवासी राजवीर के रूप में हुई है।
एसटीएफ रोहतक के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, उप पुलिस अधीक्षक ललित दलाल के दिशा निर्देशानुसार वांछित अपराधियों पर कार्यवाही करने के लिए निरीक्षक हरेश कुमार की टीम ने 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश राजवीर उर्फ को काबू किया है। युवक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 380,411 और 40/16 के तहत मुकदमे दर्द हैं। रोहतक एसटीएफ की टीम ने आरोपी को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। फिलहाल एसटीएफ ने आरोपी को आगामी कार्यवाही हेतु संबंधित थाना प्रभारी हरिद्वार के हवाले कर दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)