Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 May, 2025 03:21 PM

बीते दिन रोहतक के सुनारिया गांव का 30 वर्षीय अमित जेएलएन नहर में नहाने गया था, लेकिन लौट कर वापस नहीं आया। परिजनों को आशंका है कि अमित नहाते वक्त नहर में डूब गया है। इसी शंका के आधार पर कल शाम से एनडीआरएफ की टीम नहर में युवक की तलाश में जुटी हुई है,...
रोहतक (दीपक भारद्वाज): बीते दिन रोहतक के सुनारिया गांव का 30 वर्षीय अमित जेएलएन नहर में नहाने गया था, लेकिन लौट कर वापस नहीं आया। परिजनों को आशंका है कि अमित नहाते वक्त नहर में डूब गया है। इसी शंका के आधार पर कल शाम से एनडीआरएफ की टीम नहर में युवक की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक युवक को खोजा नहीं जा सका है।
आशंका जताई जा रही है कि पानी के तेज बाहव के कारण युवक घटनास्थल से कहीं आगे चला गया है। पुलिस का कहना है कि नहर में एनडीआरएफ सहित 3 पुलिस की टीम में युवक की तलाश में जुटी हुई है।
घटनास्थल पर पहुंचे शिवाजी थाना के अतिरिक्त थाना प्रभारी जयवीर ने बताया कि कल उन्हें डायल 112 पर एक युवक के डूबने की सूचना मिली थी। इसके बाद NDRF के साथ दूसरे गोताखोरों को भी बुलाया गया है।
उन्होंने कहा कि कल शाम 8:30 बजे तक युवक की खोज की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। उसके बाद आज फिर सुबह 7:00 बजे से लेकर 3 टीमें लगातार खोजने का कार्य कर रही है, लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है। उम्मीद है की एनडीआरएफ की टीम जल्द ही युवक की तलाश कर लेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)