Edited By Manisha rana, Updated: 13 Dec, 2025 07:56 AM

झज्जर पुलिस में बतौर एसीपी तैनात प्रदीप खत्री को पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रतिष्ठित भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : झज्जर पुलिस में बतौर एसीपी तैनात प्रदीप खत्री को पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रतिष्ठित भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित इस्लामिक सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कालीरामण फाउंडेशन की ओर से रहबर-ए-आजम सर छोटूराम की स्मृति में किया गया था। प्रदीप खत्री फिलहाल बहादुरगढ़ में एसीपी के तौर पर पदस्थ हैं। समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर भागीरथ चौधरी ,भारत सरकार के कृषि राज्य मंत्री, बृजमोहन सांसद, विधायक रणधीर पनिहार और सांसद श्रीचन्दन चौहान, एडवोकेट सुरेंद्र कालीरमन भी मौजूद रहे।
समारोह में समाजसेवा, शिक्षा, खेल, प्रशासन और कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इन्हीं में से एक नाम एसीपी प्रदीप खत्री का भी रहा, जिन्होंने पुलिस सेवा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। प्रदीप खत्री को 2024 में राष्ट्रपति द्वारा पुलिस वीरता पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। प्रदीप खत्री राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती कोच भी रह चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मैडल भी हासिल कर चुके हैं।
आयोजकों ने कहा कि प्रदीप खत्री ने एक खिलाड़ी और एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनकी कार्यशैली, सार्वजनिक हित के लिए समर्पण और चुनौतियों का डटकर सामना करने की क्षमता ने उन्हें इस सम्मान के योग्य बनाया। अवार्ड मिलने के बाद एसीपी प्रदीप खत्री ने कालीरामण फाउंडेशन और आयोजन समिति का आभार जताते हुए कहा कि समाज को बेहतर दिशा देना और लोगों तक न्याय एवं सुरक्षा की भावना पहुंचाना ही उनका प्राथमिक उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मान जिम्मेदारियों को और भी बढ़ा देते हैं तथा आगे भी वे अपने कार्यों के माध्यम से समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास जारी रखेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)