जाको राखे साइयां मार सके न कोय: रोडवेज की बस सड़क से तीन फीट नीचे उतरी, बड़ा हादसा टला

Edited By Isha, Updated: 07 Mar, 2021 10:02 AM

roadways bus landed three feet below the road big accident averted

एक कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय । यह कहावत आज हरियाणा रोडवेज सिरसा की बस में सवार उन सवारियो पर चरितार्थ होती है कि जो सवारियां सिरसा से  गांव तलवाडा खुर्द जाने वाली बस में सवार हो अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे । हुआ यूं कि सिरसा

ऐलनाबाद(सुरेन्द्र सरदाना ): जाको राखे साइयां मार सके न कोय। यह कहावत आज हरियाणा रोडवेज सिरसा की बस में सवार सवारियो पर तब चरितार्थ हुई  । हुआ यूं कि सिरसा डिपो की  बस नम्बर एच आर 57 6771 ठीक 3 बजकर 35 मिनट पर सिरसा से तलवाडा खुर्द के लिए रवाना हुई । यह बस कुताबढ ,मौजदीन ,थोबरिया होती हुई तलवाडा खुर्द की तरफ जा रही थी कि तलवाडा से बूढ़ी मंडी तक लोकनिर्माण विभाग द्वारा वाइड निंग की जा रही सड़क पर गांव तलवाडा खुर्द के पास यह बस मुख्य सड़क से तीन फिट नीचे खेतो में उतर गई ।
PunjabKesari
बस में उस समय 10 से 15  के बीच सवारियां सवार थी जिन में बच्चे भी सवार थे । जैसे ही बस तीन फीट नीचे खेतो में उतरी तो बस में सवार सवारियों के होश उड़ गए और वह चिलाने लगे । गनीमत यह रही कि बस का हिस्सा सड़क के साथ लग जाने से यह बस पलटी नही ओर कोई भी जानी नुकसान नही हुआ ।

PunjabKesari

इतना ही नही बल्कि जहाँ बस खेतो में नीचे उतरी वहाँ बस अगली साइड एक वृक्ष के साथ भी जा भिड़ी लेकिन बस को खरोंच तक नही आई ।  बस परिचालक विजय कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क के पर मिट्टी के ढेर लगे हुए थे । जब परिचालक  मिटी के ढेर से थोड़ी सी साइड कर बस को निकालने लगा तो सडक के बरम कच्चे होने की वजह से बस तिरछी होती हुई  नीचे खेत में उतर गई ।

PunjabKesari

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!