Edited By Isha, Updated: 03 Oct, 2019 10:50 AM

खेड़कीटोल की समस्या नए सेक्टर के लोगों के लिए झंझट बन गया है रोजाना ही शहर के भीतर ही शहरियों को आने के लिए रोजाना ही टोल देना पड़ता है। लगातार टोल हटाने की मांग से आजिज आए लोगों ने आपस में ही चंदा लगाकर वैकल्पि
गुडग़ांव (ब्यूरो): खेड़कीटोल की समस्या नए सेक्टर के लोगों के लिए झंझट बन गया है रोजाना ही शहर के भीतर ही शहरियों को आने के लिए रोजाना ही टोल देना पड़ता है। लगातार टोल हटाने की मांग से आजिज आए लोगों ने आपस में ही चंदा लगाकर वैकल्पिक रास्ते का निर्माण किया था। जिसे टोल वसूलने वाली कंपनी ने तोड़ दिया है। इसे लेकर हजारों की तादात में सेक्टर वासी खेड़कीटोल पहुंच कर जाम लगा दिया और सड़क पर बैरिकेट लगाने का विरोध किया। टोल प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों में से तीन के ऊपर एफआईआर दर्ज करा दिया है।
नए सेक्टर के लोगों ने खेड़की दौला टोल टैक्स बचाने के लिए आपस में चंदा लगाकर जो सड़क बनाई थी उसे टोल वसूल करने वाली कंपनी मिलेनियम सिटी एक्सप्रेस वे प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार सुबह तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलते ही हजारों की तादात में सेक्टर वासी टोल पर पहुंच कर टोल कंपनी के खिलाफ नारे बाजी शुरू कर दिया और रास्ता जाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार देखते ही देखते लग गई। सेक्टर वासियों का कहना है कि आज बुधवार को गांधी वादी तरीके से शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करेंगे। उल्लेखनीय है कि सेक्टर 81 और 115 के निवासियों ने द्बारका एक्सप्रेस वे और गांव खेड़की दौला के बीच रेवेन्यू रास्ते तक की सड़क को चंदा इकटठा करके बनवाई थी।