Edited By Manisha rana, Updated: 26 Nov, 2024 06:56 PM
सैनी सरकार ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त न्यायाधीश ललित बतरा को हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन के तौर पर चयन किया है।
हरियाणा डेस्क: आखिरकार हरियाणा के मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष का चयन हो गया है। सैनी सरकार ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त न्यायाधीश ललित बतरा को हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन के तौर पर चयन किया है। इसके साथ आयोग के सदस्य के तौर पर रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन और अधिवक्ता दीप भाटिया को नियुक्त किया है। ये आदेश गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने नियुक्ति जारी किए हैं।
बता दें कि हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन और दो सदस्यों के पद पिछले काफी समय से खाली पड़े हुए थे। वहीं, 19 महीनों से चेयरमैन का पद खाली था, जबकि 14 महीने से इसमें कोई सदस्य भी नहीं था। ऐसे में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरियाणा सरकार ने मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की 28 नवंबर की डेडलाइन तक दे दी थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)