Edited By vinod kumar, Updated: 06 Feb, 2021 07:53 PM

भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सैनिक (जनरल भर्ती), सैनिक (लिपिक, स्टोर कीपर, तकनीकी) और सैनिक (ट्रेडसमैन) श्रेणी के लिए भर्ती होगी। इस भर्ती में फतेहाबाद, हिसार, जींद व सिरसा जिला के युवा हिस्सा ले सकेंगे। ये...
हिसार (विनोद): भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सैनिक (जनरल भर्ती), सैनिक (लिपिक, स्टोर कीपर, तकनीकी) और सैनिक (ट्रेडसमैन) श्रेणी के लिए भर्ती होगी। इस भर्ती में फतेहाबाद, हिसार, जींद व सिरसा जिला के युवा हिस्सा ले सकेंगे। ये भर्ती 20 फरवरी से 13 मार्च तक हिसार कैंट में आयोजित की जाएगी।
रैली में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड का होना अनिवार्य है, एडमिट कार्ड मोड़ा हुआ ना हो। उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान अपने साथ 8वीं, 10 वीं व 12वीं कक्षा के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, धर्म और अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, एफिडेविट लाने भी जरुरी हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)