खरीद केंद्रों के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर कड़ी निगरानी रखी जाए : केशनी आनंद

Edited By Manisha rana, Updated: 10 Apr, 2020 08:49 AM

procurement centers should be closely monitored keshani anand

हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने आगामी गेहूं और सरसों की खरीद को देखते हुए जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे मंडी या खरीद केंद्रों .....

चंडीगढ़ : हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने आगामी गेहूं और सरसों की खरीद को देखते हुए जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे मंडी या खरीद केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लें और खरीद केंद्रों के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

इसके अलावा खरीद केंद्रों पर भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए केंद्रों के स्टाफ, आढ़तियों, श्रमिकों और किसानों को प्रवेश पास जारी किए जाएं। मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज यहां वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ संकट समन्वय समिति की बैठक में दिए।

खरीद केंद्रों पर कम्प्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट की होगी व्यवस्था 
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि खरीद केंद्रों पर मास्क, सैनीटाइजर और थर्मल स्कैनर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि खरीद केंद्रों पर कम्प्यूटर, लैपटॉप, और टैबलेट की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रमिकों की मैपिंग की जाए और प्रत्येक श्रमिकों को पास जारी किए जाएं और इस सारी व्यवस्था की कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि खरीद करते समय सोशल डिस्टैंसिंग के मानदंडों का पूरी तरह से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के अंतर जिला आवागमन पर कड़ी निगरानी रख जाए।

खरीद केंद्रों पर मास्क पहनना अनिवार्य
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सभी खरीद केंद्रों के स्टाफ, खरीद एजैंसियों के कर्मचारियों, आढ़तियों, श्रमिकों और किसानों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मास्क उपलब्ध करवाने होंगे, इसके लिए टैक्सटाइल उद्योग और स्वयं सहायता समूहों का सहयोग लिया जाए ताकि मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद केंद्रों पर और उसके आस-पास पुलिसकर्मियों की तैनाती भी उचित प्रकार से की जाए। उन्होंने कहा कि उपायुक्त जिले में खरीद केंद्रों से संबंधित जो भी कार्य योजना तैयार करें, उसमें पुलिस अधीक्षकों को अवश्य शामिल करें ताकि व्यापक तौर पर बंदोबस्त में कोई कमी न रहे और यह सुनिश्चित करने के लिए एक सैक्टर मैजिस्ट्रेट अधिकारी को तैनात किया जाना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!