जनता दरबार में आए लोगों की समस्याओं का हुआ निवारण, सीएम का जताया आभार

Edited By Manisha rana, Updated: 15 Jun, 2022 07:12 PM

problems people public court resolved thanked cm

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बुधवार को अपने निवास स्थान संत कबीर कुटीर में लगाए जनता दरबार के बाद लोग मुस्कुराते चेहरों के साथ उनका धन्यवाद...

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बुधवार को अपने निवास स्थान संत कबीर कुटीर में लगाए जनता दरबार के बाद लोग मुस्कुराते चेहरों के साथ उनका धन्यवाद करते हुए घर की तरफ लौटे। मुख्यमंत्री ने न केवल उनकी समस्याओं को सुना बल्कि उन्हें हल करने के लिए तत्काल अधिकारियों को आदेश भी दिए। यहां पहुंचे लोगों ने खुद बताया कि मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि समाज के अंतिम और वंचित को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को अपने निवास स्थान संत कबीर कुटीर में लगाए जनता दरबार में न केवल जनता की समस्याओं को सुना बल्कि उन्हें हल करने के लिए तत्काल अधिकारियों को आदेश भी दिए। यहां पहुंचे लोगों ने खुद बताया कि मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि समाज के अंतिम और वंचित को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। जनता दरबार में आए घुमंतू जनजाति कल्याण मंच के सदस्य जसमेर सिंह बंजारा ने बताया कि वे अपने समाज के लोगों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर घुमंतु जाति से जुड़ी अलग-अलग मांग लेकर पहुंचे थे। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने इत्मिनान से उन्हे सुना और विश्वास दिलाया कि समाज के अंतिम और वंचित का उत्थान होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार हर व्यक्ति का डाटा एकत्रित कर रही है, पात्र व्यक्ति को स्वयं उनसे जुड़ी योजनाओं का लाभ मिलेगा। जसमेर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि घुमंतु जाति के लोगों का भी परिवार पहचान पत्र बनाया जा रहा है। जिस भी परिवार की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, उसे सरकारी योजनाओं का लाभ सबसे पहले मिलेगा। सरकार का मुख्य ध्येय ऐसे परिवारों की आय को बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने उन्हें पीला राशन कार्ड भी पीपीपी के माध्यम से बनाने का आश्वासन दिया।

जनता दरबार में पहुंचे अखिल भारतवर्षीय नाथ समाज के योगी दयानंद ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष मांग रखी है कि गुरु गोरखनाथ जी की जयंती मनाई जाए। इस पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, बाबा बालकनाथ के साथ बैठकर नाथ समाज के लोग गुरु गोरखनाथ जी की जयंती का दिन तय करें। तारीख तय हो जाने पर हरियाणा सरकार गुरु गोरखनाथ की जयंती मनाएगी। योगी दयानंद ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद और आभार जताया।


जनता दरबार के दौरान भाखड़ा डैम विस्थापित एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मुख्यमंत्री से अपनी मांगों को लेकर मिले। इसकी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रधान हजारी लाल शर्मा ने कहा कि भाखड़ा डैम बना तो उन्हें हरियाणा के फतेहाबाद, हिसार और सिरसा में विस्थापित किया गया था। यहां से जुड़ी कुछ मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को बड़े ध्यान से सुना। उनकी मुख्य मांग कब्जे को लेकर थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को आदेश दिए हैं। हजारी लाल शर्मा और उनके साथ आए अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का दिल से धन्यवाद किया।

हांसी से आए नागरिकों ने वर्ष 2017-18 की हांसी की जमाबंदी में गलतियां होने की शिकायत रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो गलतियां हैं, उनकी जांच कराई जाए और वर्ष 2012-13 को आधार बनाकर दोबारा से जमाबंदी की जाए और इसके प्रारूप को प्रकाशित किया जाए और नागरिकों से दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की जाएं, ताकि रिकॉर्ड में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!