7 समुंदर पार हिंदी की अलख जगा रही सोनीपत की प्रवीण रानी

Edited By Shivam, Updated: 12 Mar, 2019 11:35 AM

pravin rani of sonepat who is awakening people in foreign

सोनीपत की बेटी प्रवीण कुमारी 7 समुंदर पार इंगलैंड में हिंदी की अलख जगा रही है। वहां के एक स्कूल में करीब 100 विद्याॢथयों को ङ्क्षहदी की शिक्षा दे रही प्रवासी भारतीय प्रवीण इन दिनों सोनीपत में है और हाल ही में उन्हें हरियाणा के राज्यपाल ने प्रवीण...

सोनीपत (ब्यूरो): सोनीपत की बेटी प्रवीण कुमारी 7 समुंदर पार इंगलैंड में हिंदी की अलख जगा रही है। वहां के एक स्कूल में करीब 100 विद्याॢथयों को हिंदी की शिक्षा दे रही प्रवासी भारतीय प्रवीण इन दिनों सोनीपत में है और हाल ही में उन्हें हरियाणा के राज्यपाल ने प्रवीण रानी की इस उपलब्धि पर उसे राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया है। प्रवीण को पुरस्कार स्वरूप 21 हजार रुपए की राशि का चैक भी भेंट किया गया है। प्रवीण ने यह राशि शहीदों के परिजनों को सौंपने का निर्णय लिया है।  प्रवीण रानी ने बताया कि इंगलैंड में विश्व ङ्क्षहदू परिषद की ओर से एक मंदिर में हिंदी पढ़ाने की व्यवस्था की गई है। यहां पर करीब 100 विद्याॢथयों की एक कक्षा को वह हिंदी पढ़ाती है और ऐसा करते हुए उसे गर्व महसूस होता है।

 वह स्वयं वहां पर 2 शिक्षण संस्थान चलाती है, जिसमें भारत के अलावा दूसरे देशों के छात्र पढऩे आते हैं। 
प्रवीण रानी ने बताया कि इस काम उनके पति सुनील कुमार, मां रामरती और आर्मी से रिटायर पिता ओमप्रकाश का विशेष योगदान रहा है। प्रवीण रानी ने बताया कि उन्होंने वहां बसे भारतीयों के साथ मिलकर एक सामाजिक संस्था का गठन किया है जिसका नाम हरियाणा इन यू.के. एसोसिएशन है। वह स्वयं इस संस्था की फाऊंडर सचिव हैं। करीब 500 एन.आर.आई. उनकी संस्था से जुड़े हैं। प्रवीण बताती हैं कि इंगलैंड स्थित हाई कमीशन में 15 अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। वहां हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाने लगे हैं। प्रवीण ने इंगलैंड की राजधानी लंदन में खूबसूरती की प्रतियोगिता में शिरकत की थी, जिसमें मीसेज गुडविल 2018 का खिताब भी उसे मिला। प्रवीण ने बताया कि हरियाणा में उन्हें पुरस्कार मिलना बेहद गर्व की बात है। वह इस राशि को शहीदों के परिजनों को भेंट करेंगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!