लारैंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे मिंटू मोडासिया के अवैध मकान पर पुलिस ने चलाया बुल्डोजर

Edited By Isha, Updated: 29 Sep, 2022 09:37 AM

police started bulldozing at the illegal house of mintu modasia

पुलिस ने लारैंस गैंग के गुर्गे मिंटू उर्फ बिंटू मोडासिया द्वारा पंचायती जमीन पर कब्जा कर गांव सोरडा जदीद में बनाए गए अवैध मकान पर बुधवार शाम को बुल्डोजर चलाया। लोहारू डी.एस.पी. जगत सिंह मोर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने गैंगस्टर मिंटू मोडासिया

भिवानी : पुलिस ने लारैंस गैंग के गुर्गे मिंटू उर्फ बिंटू मोडासिया द्वारा पंचायती जमीन पर कब्जा कर गांव सोरडा जदीद में बनाए गए अवैध मकान पर बुधवार शाम को बुल्डोजर चलाया। लोहारू डी.एस.पी. जगत सिंह मोर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने गैंगस्टर मिंटू मोडासिया के अवैध मकान पर यह बड़ी कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य गैंगस्टरों में खौफ पैदा हो गया है। लारैंस गैंग का सक्रिय गैंगस्टर मिंटू उर्फ बिंटू मोडासिया लारैंस का विश्वसनीय साथी है। वह हरियाणा, राजस्थान, पंजाब व दिल्ली में सक्रिय था। भिवानी जिले के राजस्थान से सटे इलाके में उसने दहशत बनाई हुई है।

उस पर हरियाणा सहित अनेक राज्यों में कुल 18 केस दर्ज हैं। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व पंजाब पुलिस ने उस पर ईनाम भी घोषित किया हुआ था। गैंगस्टर मिंटू द्वारा बहल कस्बे के गांव सोरड़ा जदीद की पंचायती जमीन पर कब्जा किया गया था। आरोपी ने बदमाशी के बल पर पंचायती जमीन पर कब्जा कर 10 फुट ऊंची चारदीवारी बना कर मकान बना लिया था। दीवारों के ऊपर आरोपी द्वारा कंटीली तारें लगाई गई थीं, ताकि जब कभी वह वहां आए तो पुलिस आसानी से अंदर दाखिल न हो सके। हाल ही में एन.आई.ए. ने उसे पकड़ कर दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजा था। उसके बाद अपराध के दम पर एकत्रित की गई उसकी संपत्ति को पुलिस ने अटैच किया था।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देश पर लोहारू डी.एस.पी. जगत सिंह मोर के नेतृत्व में बहल थाना प्रभारी महेंद्र सिंह, लोहारू थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यानंद व जुई कलां थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीभगवान एवं सिवानी थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार की विशेष टीम बनाई गई। इस टीम व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शाम को गांव सोरडा जदीद में बनाए गए उसके अवैध मकान पर बुल्डोजर चलाया गया।
मिंटू मोडासिया ने आने-जाने वालों पर नजर रखने के लिए मकान के चारों तरफ सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाए हुए थे। इसके साथ ही अवैध कब्जा की गई जमीन पर एक मकान का निर्माण भी किया था। आरोपी का मकान अपने गैंग के सदस्य, आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी व बहल क्षेत्र के साथ लगते राजस्थान के बदमाशों को पनाह देने के लिए ठिकाना बना हुआ था।


आरोपी मिंटू उर्फ बिंटू मोडासिया वर्तमान में तिहाड़ जेल, दिल्ली में बंद है। उस पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी बेनामी संपत्ति की सूची बनाई गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने बुधवार को यह कड़ी कार्रवाई की है। अन्य अपराधियों के खिलाफ भी पुलिस ऐसी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
-जगत सिंह मोर, डी.एस.पी. लोहारू
 
पुलिस द्वारा आरोपी की संपत्ति की जांच की गई, जिससे पता लगा कि आरोपी ने पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था। पुलिस ने जिला प्रशासन की मदद से अवैध कब्जे को तोड़ा है। जिले के अन्य नशा तस्करों, अवैध कारोबारियों की संपत्ति के रिकॉर्ड को भी एकत्रित किया जा रहा है, जिसके बाद उनके खिलाफ भी यही कार्रवाई होगी। पुश्तैनी व खरीदी हुई संपत्ति का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।
-अजीत सिंह शेखावत, एस.पी. भिवानी

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!